हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

घर बैठे पार्लर जैसा मेकअप कैसे करें?

घर बैठे पार्लर जैसा मेकअप कैसे करें? लड़के दीवाने हो जायेंगे आपके Best Tips

घर बैठे पार्लर जैसा मेकअप कैसे करें? : यदि आप भी अपने मैकअप करने में हजारों रुपया खर्च करते है, तो अब आपका पैसा बच सकता है, क्योंकि मैं आपको आज घर बैठे ब्यूटी पार्लर जैसी मेकअप कैसे करें, इसकी जानकारी देने वाली हूं।

नमस्कार दोस्तो, मैं परी कुमारी, लड़की की मेकअप & हेल्थ संबंधित जानकारी प्रदान करती हूं। और आज मैं आपको घर बैठे पार्लर जैसा मेकअप कैसे करें? इसकी जानकारी इस लेख में विश्लेषण के साथ बतायी हूं, इस लिए आप इस आर्टिकल को शुरु से अंत तक पढ़े….

घर बैठे पार्लर जैसा मेकअप कैसे करें?
घर बैठे पार्लर जैसा मेकअप कैसे करें?

घर बैठे पार्लर जैसा मेकअप कैसे करें? – इन टिप्स को फॉलो करके

मेकअप करने का शौक किसको नहीं होता है हम सभी मेकअप करते हैं मेकअप करना पसंद करते हैं। लेकिन अक्सर मेकअप करते समय हमारे मन में ऐसा तो जरूर आता है कि काश हम पार्लर वाली जैसा मेकअप कर पाते या फिर अपना मेकअप पार्लर से ही करते लेकिन पार्लर वाली का चार्ज (charge)  इतना होता है। जिनके पास पैसा होता है वह तो करवा लेते है लेकिन  बहुत लोग इसे (Effort)  नहीं कर पाते हैं। लेकिन टेंशन की क्या बात है मैं हूं ना मैं आज आपको सिखाऊंगी पार्लर जैसा मेकअप घर बैठे कैसे कर सकते हैं।

घर बैठे पार्लर जैसा चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए ये Mekup आपके पास होनी चाहिए –

  • पहला : सबसे पहले हमें टोनर चाहिए
  • दूसरा : फिर मॉइश्चराइजर 
  • तीसरा : मेकअप फिक्सर 
  • चौथा ; फाउंडेशन या बीबी क्रीम
  • पांचवा ; ब्रश 
  • छठा : पाउडर

पांचवा तक जो भी मैंने बताया वह सब कंपलसरी है। मेकअप में आपके पास जो भी हो या जो पसंद हो वह भी आप ले सकते हैं।

Skin Care Karne ka Sahi Tarika: सकिन केयर ऐसे करो, फुल सा चेहरा खिलेगा, घरेलू Tips

अब ये Step को Follow करें –

सबसे पहले हमें ढेर सारा टोनर लगाना है अगर आपका (oily) स्किन है तो दो बार टोनर (toner) लगाये या फिर आपके पास टोनार नहीं है तो (ice) बर्फ से अपने चेहरे पर 5 मिनट तक मसाज दे। अब आपको ढेर सारा मॉइश्चराइजर लगाना है! मॉइश्चराइजर लगाने के बाद आप बीबी क्रीम या फाउंडेशन लगाय। अब आप ब्यूटी ब्लेंडर या ब्रश से अच्छे से (mix) ब्लेंड करें। ध्यान रहे ब्युति ब्लेंडर को आपको पहले ही धोकर अच्छे से पानी निचोर देना है। तभी आप फाउंडेशन अच्छे से ब्लेड कर पाएंगे। अब आपको पाउडर से फाउंडेशन सेट कर लेना है।

अब आपका बेस (complete) पुरा हुआ। अब आप और आपका (skin) दोनो मेकअप करने के लिए तैयार हो गये है।

फाउंडेशन लगाने के बाद क्या करे, अब ?

फाउंडेशन लगाने के बाद अब आपको (eye makeup) आँखों का मेकअप करना शरु कर देना चाहिए। आई मेकअप करने के लिए सबसे पहले कंसीलर लगाकर आंखों के ऊपर उसको अच्छे से (blend) करे। अब पाउडर से उसको सेट करें।

अगर आपको नॉर्मल मेकअप करना है तो आप ब्लस को भी (as a eye shadow) आईशैडो की तरह इस्तेमाल कर सकते। और आपको प्रोफेशनल मेकअप करना है या फिर किसी खास अवसर पर मेकअप करना है तब आप अपने ड्रेस का मैचिंग कलर ले अपने आईशैडो पलेट से और धीरें धीरें उसे (blend) करे। काजल लगाते समय इस बात का ध्यान रखें के काजल आपको बच्चों की तरह नहीं लगाना है काजल लगाने के बाद ब्लैक आईशैडो से उसको मिक्स करे।

आईलाइनर और आईलैशेस लगाकर अपना आई मेकअप पूरा करें।

अब बारी है ब्लस की ब्लस अगर प्रोफेशनल दिखाना है  जैसे पार्लर वाली दीदी करती है तो आपको प्रोडक्ट एकदम हल्का लेना होगा बिल्कुल कम मात्रा मे ब्रश से जब प्रोडक्ट उठाय तब उसको एक बार झार दे। इससे एक्स्ट्रा प्रोडक्ट निकल जायेगा और आपको जितना की जरूरत होगी उतना मिल जायेगा।

और धीरे-धीरे नीचे से ऊपर की तरफ ले जाना है।

हाइलाइटर कहि भी लगाओ ना लगाओ लेकिन नाक पर नाक पर लगाना मत भूलना क्योंकि हाईलाइटर नाक पर लगाने के लिए ही बनाया गया है। 

अब बारी आती है लिपस्टिक लगाने की। लिपस्टिक लगाने का मजा जब तक लिपिलाइनर का इस्तमाल ना करो तब तक नहीं है। सबसे पहले लिपिस को लाइन करो फिर जो आपको पसंद हो उस कलर की लिपस्टिक लगा लों। अब आपको मेकअप फिक्सर

(makeup fixer) मारना है। मेकअप फिक्सर तो हुडा ब्यूटी का बेस्ट होता है। पर आपके पास जो है। आप उससे भी काम चला सकते हो। अब यहां आपका मेकअप पुरा होता है। 

Conclusion –

अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद मेरा बताया गया टिप्स अगर आपके काम आया हो  तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके ज़रूर बताये या फिर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई क्वेश्चन है तो वह भी वहां पूछे सकते है।

Thank You So Much.

Share This:

🔻हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े🔻

WhatsApp Gr.  Telegram Gr.
Facebook Page Instagram Page
Download App Follow Google

2 thoughts on “घर बैठे पार्लर जैसा मेकअप कैसे करें? लड़के दीवाने हो जायेंगे आपके Best Tips”

  1. Pingback: Dahi Ka Istemal: दही का इस्तेमाल ऐसे करो आपके चाहने वाले पागल हो जाएंगे, घरेलू नुस्खे - Best Tips - BSEB CAREER

  2. Pingback: Lips Ko Pink Kaise Karen: काले लिप्स पिंक कैसे करें? 1 दिन के अंदर में हो जाएगा Best Tips For Woman - BSEB CAREER

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!