हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Skin Care Karne ka Sahi Tarika

Skin Care Karne ka Sahi Tarika: सकिन केयर ऐसे करो, फुल सा चेहरा खिलेगा, घरेलू Tips

Skin Care Karne ka Sahi Tarika: नमस्कार दोस्तों मैं हूं परी और आज मैं आप सबको बताऊंगी की’ स्किन केयर कैसे करे? जिससे हमारा चेहरा फूल सा खिल जाए….

देखिए मेकअप तो सभी करते हैं लेकिन स्किनकेयर सभी नहीं करते हैं। जिसके कारण हमारे चेहरे पर दाग-धब्बा रह जाता है और वह हटने की बजाय और पुराना होता चला जाता है। जितना जरूरी मेकअप करना है, उससे कहीं ज्यादा जरूरी स्किनकेयर (Skincare) करना है।

Skin Care Karne ka Sahi Tarika
Skin Care Karne ka Sahi Tarika

Skin Care Karne ka Sahi Tarika

स्किन केयर कैसे करनी चाहिए इसकी पूरी प्रक्रिया, घरेलू नुखशे के साथ इस आर्टिकल लेख में बताया गया है। इसलिए आप इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े….

स्किनकेयर बेनिफिट्स (Skin Care Benifits)

  • 1.  सकिन केयर करने से आपके चेहरे का पुराना दाग धब्बा चला जाता है।
  • 2.   स्किन केयर करने से चेहरा चमकता है और स्वस्थ (healthy) रहता है।
  • 3.  चेहरे के मुहासे डार्क सर्कल (pimples) ये सब धीरें धीरें कम होने लगते हैं और फिर”  पुरी तरह से चले जाते है।

Skin Care Karne ka Sahi Tarika ~ स्किन केयर करने के लिए हमें चाहिये ?

स्किन केयर करने के लिए हमें सबसे पहले

  • 1. एक साफ तौलिया, जिससे आप अपना चेहरा साफ कर सके। ध्यान रहे तौलिया बहुत सॉफ्ट होना चाहिए माइक्रोवेव वाली।
  • 2. आपके पास एक अच्छा फेस वास ( face wash ) होना चाहिए। फेस वॉश चुनते समय आप ध्यान रखें की आपका (skin) स्किन कैसा है। oily, dry, combination, or normal तालिय , सुखा, सुखा और तालिये दोनो या समान्य।
  • 3. अगर आपका सकिन ( skin) oily तलिया है तो आपको एक टोनर की जरूरत पड़ेगी। टोनर में ओलीी स्किन के लिए रोज वॉटर बेस्ड है।
  • 4. एक मॉइश्चराइजर जरूर रखें अपने पास मॉइश्चराइजर कोई सा भी ले सकते हैं पोंस का निव्या का या फिर जो आपको सुट करे।
  • 5. अब बारी आती है सनस्क्रीन (sunscreen)  की सनस्क्रीन हमारे चेहरे के लिए बहुत-बहुत जरूरी है ।
  • अब आप स्क्रीनेयर करने के लिए बिल्कुल तैयार है।

अब हम स्क्रीनेयर करने के लिए सबसे पहले अपना मुंह धो लेंगे (face wash) करेंगे। अब हम उसि साफ तोलिया में अपना मुंह पूछेंगे। अब हमको टोनर लगाना है। टोनर लगाने का तरीका है टोनर का 10 से 15 बुंद ले और अपने चेहरे पर लगा कर धीरें धीरें (press) करे प्यार से। अब आपको मॉइश्चराइजर लगाना है अच्छे से धीरे-धीरे मसाज करते हुए गर्दन्  पर हाथ पर चेहरे पर। आब हमें सनस्क्रीन लगाना है धोड़ा ज़्यदा सुनस्क्रीन ले और दो उंगली से (dab dab) करके लगाये। सनस्क्रीन इस्तेमाल करने के बाद आपको सफेद सफेद नजर आएगा लेकिन इससे घबराना नहीं है वह 2 मिनट में ठीक हो जाएगा और आपकी स्किन टोन में मिल जाएगा। ध्यान रखें धूप में जाने से पहले आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना है। वरना आपके चेहरे पर दाग दबा आ जायेगा। सूर्य की तेज रोशनी आपके चेहरे को खराब (Damage) करती है और कर सकती है। इसलिए हमें इन बातों का ध्यान रखना है। स्क्रीनेयर (skin care)  हमें दो बार तो करना है। चेहरे को हमेशा साफ रखें तभी आपका चेहरा स्वस्थ हेल्दी रहेगा ।

मेकअप तो सभी करते हैं लेकिन स्क्रीनेयर करना सबके बस की बात नहीं है। जो की बहुत महत्वपूर्ण है मेकअप करने से आपका  चेहरा डैमेज होता है खराब होता है। इसी की भरपाई करने के लिए हमें (skin care) करना होता है चेहरे की देखभाल करनी होती है।

Skin Care Karne ka Sahi Tarika ~ धुप के नुकनसान

आपने देखा होगा गांव में जब किसी की शादी होती है तो वह बहुत गोरी हो जाती है। वह इसलिए क्युकी उसको घर से बाहर निकालने ही नहीं दिया जाता है घर के अंदर रखा जाता है। तो जाहिर सी बात है घर के अंदर धूप भी नहीं आती है। और धूप में नहीं रहने की वजह से वह गोरी हो जाती है।

धूप से हमें विटामिन जरूर मिलता है लेकिन धूप में जब भी हम जाए तो हमें सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे हमारा स्किन (skin) Damage खराब ना हो।

Loan Kaise Milega: पर्सनल लोन कैसे लें? Best Info

Conclusion

आपको मेरी दी गई जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। या फिर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई क्वेश्चन हो तो वह भी मुझ से पूछ सकते हैं। 

Thank You So Much For Reading.

Share This:

🔻हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े🔻

WhatsApp Gr.  Telegram Gr.
Facebook Page Instagram Page
Download App Follow Google

1 thought on “Skin Care Karne ka Sahi Tarika: सकिन केयर ऐसे करो, फुल सा चेहरा खिलेगा, घरेलू Tips”

  1. Pingback: घर बैठे पार्लर जैसा मेकअप कैसे करें? लड़के दीवाने हो जायेंगे आपके Best Tips - BSEB CAREER

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!