SSC CGL 2025 Notification Out: Apply Online from 9 June, Tier-1 Exam from 13 August – Check Full Schedule @ssc.gov.in

SSC CGL 2025 Notification Out: नमस्कार दोस्तों, Staff Selection Commission (SSC) ने Combined Graduate Level (CGL) Examination 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती देशभर के केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों, और सरकारी संस्थाओं में Group B और Group C पदों के लिए की जाएगी।

इच्छुक उम्मीदवार 09 जून 2025 से 04 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको SSC CGL 2025 के आवेदन तिथि, परीक्षा तिथि, शुल्क, सुधार विंडो और महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से बताएंगे। इसलिए पाठकों से अनुरोध हैं, लेख को ध्यान पूर्वक शुरू से अंत तक पढ़े …..

SSC CGL 2025

SSC CGL 2025 – OverAll

गतिविधि तिथि / समय सीमा
Requirment Board SSC
Total Post 14,582
आवेदन शुरू 09 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 04 जुलाई 2025 (रात 11:00 बजे)
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 05 जुलाई 2025 (रात 11:00 बजे)
आवेदन सुधार विंडो 09 जुलाई से 11 जुलाई 2025 (रात 11:00 बजे तक)
टियर-I परीक्षा (CBT) 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025
टियर-II परीक्षा (CBT) दिसंबर 2025
हेल्पलाइन नंबर 📞 18003093063 (Toll Free)

SSC CGL 2025 Notification: संक्षिप्त विवरण

SSC यानी Staff Selection Commission हर साल Combined Graduate Level (CGL) परीक्षा आयोजित करता है। इसका उद्देश्य केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में Group B और Group C पदों को भरना होता है। इस बार भी लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। आपको बता दें, वर्ष 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं, जिसे आप नीचे देख सकते हैं –

SSC CGL 2025 Notification Out

SSC CGL एक Multi-Tier Examination है, जिसमें Tier-I और Tier-II दोनों कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होती है।

SSC CGL Eligibility Criteria 2025

शैक्षणिक योग्यता:

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। पद के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है (जैसे – Statistical Investigator, Assistant Audit Officer आदि पदों के लिए विशिष्ट विषय आवश्यक हैं)।

आयु सीमा:

सामान्य रूप से आयु 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लेकिन पद के अनुसार आयु सीमा में थोड़ा बदलाव हो सकता है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

SSC CGL 2025 Application Fee

श्रेणी शुल्क
General / OBC ₹100/-
SC / ST / महिला / PwD ₹0/- (फीस माफ)

SSC CGL 2025 Selection Process

दोस्तों, SC CGL की चयन प्रक्रिया 4 चरणों में पूरी होती है:

  • Tier-I (CBT) – Screening Exam
  • Tier-II (CBT) – Post-specific Papers
  • Document Verification
  • Final Merit List

SSC CGL Tier-I Exam Pattern 2025

विषय प्रश्न अंक समय
General Intelligence & Reasoning 25 50 1 घंटा
General Awareness 25 50
Quantitative Aptitude 25 50
English Comprehension 25 50
कुल 100 200 60 मिनट

SSC CGL 2025 Online Form Kaise Bhare?

Step-by-Step Process:

  1. SSC CGL भर्ती 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ssc.gov.in के वेबसाइट पर आ जाना हैं।
  2. इसके बाद होम पेज पर SSC CGL Recruitment 2025 Online Form लिंक मिलेगा जिसपर क्लिक कर देना हैं।  
  3. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे अपना पर्सनल डिटेल्स भर के रजिस्ट्रेशन कर लेना हैं।
  4. इसके बाद आपके रजिस्टर ईमेल पर यूजर नाम और पासवर्ड भेज दिया जायेगा।
  5. इसके बाद Login वाले विकल्प पर क्लिक करके अपना यूजर नाम और पासवर्ड को भर के लॉगिन कर लेना हैं।
  6. इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसमे अपना पर्सनल डिटेल, क्वालिफिकेशन तथा अन्य सभी डिटेल डालकर फॉर्म भर देना हैं
  7. इसके बाद अपनी फोटो और सिग्नेचर को अपलोड कर देना हैं।
  8. इसके बाद ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करके फाइनल सबमिट कर देना हैं।

Form Correction Facility

अगर आपने गलती से गलत जानकारी भर दी है, तो SSC एक सुधार विंडो भी देता है। इस साल सुधार की तिथि 09 जुलाई से 11 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक) रखी गई है। इसमें आप Name, DOB, Category, Exam Center आदि सुधार सकते हैं।

SSC CGL 2025 के जरिए कौन-कौन से पद भरे जाते हैं?

SSC CGL के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न विभागों में निम्नलिखित पदों पर भर्ती की जाती है:

  • Assistant Section Officer (ASO)
  • Inspector (Income Tax, Central Excise, Preventive Officer)
  • Assistant Audit Officer (AAO)
  • Sub-Inspector (CBI)
  • Auditor
  • Junior Statistical Officer (JSO)
  • Accountant/Junior Accountant
  • Etc.

एसएससी सीजीएल की तैयारी कैसे करें?

  • पिछले वर्षों के पेपर सॉल्व करें।
  • SSC CGL का सिलेबस ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • प्रतिदिन मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस क्विज करें।
  • सामान्य अध्ययन और करंट अफेयर्स पर विशेष ध्यान दें।

Some Important Links

SSC CGL 2025 Apply Link – login Apply Now
New Registration Link Registration Now
Full Notification Pdf Download Now
Join Us WhatsApp Channel

निष्कर्ष (Conclusion)

SSC CGL 2025 की अधिसूचना लाखों युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है। जो अभ्यर्थी केंद्र सरकार में उच्च पदों पर कार्य करने का सपना देख रहे हैं, उन्हें समय रहते आवेदन करना चाहिए। परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू करें, ताकि सफलता सुनिश्चित हो सके।

लेटेस्ट अपडेट, नोटिफिकेशन और पीडीएफ डाउनलोड के लिए ssc.gov.in विजिट करते रहें।

❓ FAQs – SSC CGL 2025

Q1. SSC CGL 2025 की आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी?

Ans: 09 जून 2025 से।

Q2. SSC CGL Tier-1 परीक्षा कब होगी?

Ans: 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच।

Q3. SSC CGL में कितनी परीक्षाएं होती हैं?

Ans: Tier-I और Tier-II (दोनों कंप्यूटर आधारित), फिर दस्तावेज़ सत्यापन।

Q4. आवेदन के लिए कौन-सी वेबसाइट पर जाएं?

Ans: https://ssc.gov.in

Share This:

🔻हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े🔻

WhatsApp Gr.  Telegram Gr.
Facebook Page Instagram Page
Download App YouTube Channel

नेसार सर, BSEB CAREER के संस्थापक हैं। वे 5 साल के अनुभवी और समर्पित ब्लॉगर हैं, जो शिक्षा, नौकरी, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी देने के लिए जाने जाते हैं। इनका उद्देश्य युवाओं को सही जानकारी देकर उनका भविष्य बेहतर बनाना है। #NesarSir

Leave a Comment