Class 12th Psychology MCQ Test Set 1 – इंटर बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए मनोविज्ञान के 70 महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट

Class 12th Psychology MCQ Test Set 1 : इस आर्टिकल लेख के माध्यम से कक्षा 12वीं मनोविज्ञान के 70 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट लगाया गया हैं, ताकि छात्र/छात्रा परीक्षा से पहले अपने बोर्ड परीक्षा की तैयारी का आंकलन कर सकें।

तो हो जाइए तैयार अपने बोर्ड परीक्षा की तैयारी को ऊंचाई पे ले जाने के लिए क्योंकि इस टेस्ट में वैसे ही प्रश्नों को शामिल किया गया हैं, जो बोर्ड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस टेस्ट को आप कहीं से, कभी भी दे सकते हैं।

Class 12th Psychology MCQ Test Set 1
Class 12th Psychology MCQ Test Set 1

Class 12th Psychology MCQ Test Set 1 – इंटर बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए मनोविज्ञान के 70 महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट

Test Category Online Quiz
Test Subject Name 12th Psychology
Number Of Questions. 70 M.V.V.I MCQ – सेट 1
Test Duration 30 Minutes
Test Mode Online
12th Psychology Free Full Preparation Click Here
Official Website Click Here

Class 12th Psychology Most Important MCQ Online Test

कक्षा 12वीं भूगोल के संपूर्ण सिलेबस से इस Tets को तैयार किया गया हैं। सभी चैप्टर के महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया हैं। ताकि छात्रों को परीक्षा से पहले इस टेस्ट को देने से परीक्षा का पैटर्न का अनुभव लग सके। इसलिए सभी छात्रों से अनुरोध हैं, इस में दिए गए सभी प्रश्नों को नियमित समय के अंतराल में बनाने की कोशिश करें।

12th Psychology MCQ Online Test - Set 01

70 प्रश्नों में से 35 प्रश्नों का सही उत्तर देना अनिवार्य हैं।

1 / 70

किसने सर्वप्रथम स्पीकर किया कि द्वंद एवं अन्तवैयव्यक्तिक संबंधों में बाधा मानसिक विकारों में महत्वपूर्ण कारण है ?

2 / 70

दबाव प्रतिरोधी व्यक्तित्व में कौन विशेषता नहीं पाई जाती है ?

3 / 70

विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ?

4 / 70

उच्चतम संगठित समूह है ?

5 / 70

सामान्य अनुकूलन संलक्षण की तीसरी अवस्था का नाम क्या है ?

6 / 70

निम्नलिखित में से कौन यूंग के व्यक्तित्व प्रकार के अंतर्गत नहीं समझा जाता है ?

7 / 70

छवि निर्माण के कितने पक्ष है ?

8 / 70

मन: स्नायु विकृति के रचनाकार कौन है ?

9 / 70

निम्नलिखित में अपसामान्य व्यवहार के कौन से परिपेक्ष नहीं है ?

10 / 70

एडलर के मनोविज्ञान को कहा जाता है ?

11 / 70

मानसिक बीमारी के वर्गीकरण की अत्यंत नवीनतम पद्धति क्या है ?

12 / 70

भारतीय परिपेक्ष मे निर्धन किसे कहेंगे ?

13 / 70

किसने व्यक्ति को पूर्ण रूप से कार्यशील व्यक्ति माना है ?

14 / 70

निम्न में से कौन मनोविश्लेषण विधि से संबंधित नहीं है ?

15 / 70

बुद्धि के बहूतत्व सिद्धांत का प्रतिपादन कौन किया ?

16 / 70

इड आधारित है ?

17 / 70

व्यक्तित्व का विश्लेषणात्मक सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?

18 / 70

निम्न में असामान्य की कौन सी कसौटी सर्वेपरी है ?

19 / 70

दूसरों की उपस्थिति में लोग कभी-कभी अधिक गलतियां करते हैं निष्पादन पर दूसरों की उपस्थिति का यह खराब प्रभाव कहलाता है ?

20 / 70

पीo एफo अध्ययन को किसने विकसित किया ?

21 / 70

कौन सी क्रिया जीवन शैली में व्यापक रूप से लोकप्रिय अनुमोदन प्राप्त करने जैसा परिवर्तन लाती हैं ?

22 / 70

किस कौशल को तीन भागों में विभाजित किया गया है ?

23 / 70

व्यक्ति के जीवन में सफलता का कितना प्रतिशत संवेगात्मक बुद्धि से निर्धारित होता है ?

24 / 70

मनोविदलता की चिकित्सा के संबंध में सर्वप्रथम किस चिकित्सक ने अधयन किया ?

25 / 70

स्पीयरमैन के अनुसार बुद्धि के तत्व हैं ?

26 / 70

निम्नलिखित में से कौन एक व्यक्ति का शीलगुण है ?

27 / 70

मनोवृति परिवर्तन प्रक्रिया में संतुलन या पी ओ एक्स का संप्रत्यय किसने प्रस्तावित किया ?

28 / 70

द्वि ध्रुवीय विकार के दो ध्रुव है ?

29 / 70

लक्ष्य प्राप्ति में बाधा और आवश्यकताओ एवं अभीप्रेरकों के अवरुद्ध होने से क्या उत्पन होता हैं ?

30 / 70

निम्नलिखित में से कौन वास्तविकता का नियम से निर्देशीत होता है ?

31 / 70

किस वैज्ञानिक ने कुंठा आकमकता सिद्धांत का परीक्षण करने के लिए अध्ययन किया ?

32 / 70

सामान्य अनुकूलन सलक्षण में कितनी अवस्थाएं पाई जाती है ?

33 / 70

ट्रीसोमी 21 का अन्य नाम क्या है ?

34 / 70

आक्रमण के मूल प्रवृत्ति सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?

35 / 70

विद्युत आधात चिकित्सा को किसने विकसित किया ?

36 / 70

समूह खड सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ?

37 / 70

एक प्रभावी मनोवैज्ञानिक बनने के लिए किस तरह के कौशल की जरूरत होती है ?

38 / 70

टाइप A और B को व्यक्तित्व का प्रतिपादन किसने किया ?

39 / 70

असामान्य मनोविज्ञानक के आधुनिक युग के जनक कौन माने जाते हैं ?

40 / 70

विभेदक परीक्षण का उपयोग किस मनोवैज्ञानिक ने भारतीय अनुकूलन के अनुसार विकसित किया है ?

41 / 70

आक्रामकता का अध्ययन करने के लिए आप निम्नलिखित में से किस विधि को सबसे अधिक उपयुक्त मानते हैं ?

42 / 70

व्यक्तित्व के शीलगुण के आधार पर किसने व्यक्तित्व को विभाजित किया ?

43 / 70

निम्नलिखित में से किसका समूह निर्माण में योगदान नहीं आता

44 / 70

समूह चिंतन का आविष्कार किसने किया ?

45 / 70

वैयकितक भिन्नता का अर्थ होता है ?

46 / 70

सामूहिक अचेतन के विषय को कहा जाता है ?

47 / 70

जिस बच्चे की बुद्धि लब्धि 35- 49 होती है उसे किस श्रेणी में रखा जा सकता है ?

48 / 70

बुद्धि संरचना मॉडल किसने विकसित किया ?

49 / 70

निम्नलिखित में से किसे एक समूह की विशेषताओ में नहीं रखा जा सकता है ?

50 / 70

कोलमैंन के अनुसार सामाजिक प्रभाव का कौन एक प्रकार नहीं है ?

51 / 70

स्व के विभिन्न पक्ष की संख्या क्या है ?

52 / 70

उत्तर अभीधातज दबाव विकार का लक्षण होते हैं ?

53 / 70

निम्नलिखित में कौन औपचारिक समूह का उदाहरण है ?

54 / 70

आधुनिक चिकित्साशास्त्र का जनक किसे माना जाता है ?

55 / 70

श्रेणी आधारित स्कीम को कहा जाता है ?

56 / 70

व्यवहार चिकित्सा किस सिद्धांत पर आधारित है ?

57 / 70

किसने कहा जन्मक्रम व्यक्तित्व का निर्धारक है ?

58 / 70

प्रतिभाशाली बालकों की सबसे बड़ी विशेषता है ?

59 / 70

लियोन फेस्ट्रिंगर ने संज्ञानात्मक आसंवादिता सिद्धांत का प्रतिपादन किस वर्ष किया ?

60 / 70

टीo एफo टीo को किसने विकसित किया ?

61 / 70

दृश्यचंचित व्यक्ति में कौन से लक्षण पाए जाते है ?

62 / 70

सामाजिक प्रभाव का कौन एक प्रक्रिया निम्नलिखित में से नहीं है ?

63 / 70

निम्न में से समायोजन के क्षेत्र में कौन आता है ?

64 / 70

फ्राइड के अनुसार मन के अकारात्मक मॉडल है ?

65 / 70

व्यक्तियों में शारीरिक बीमारियों में कितने प्रतिशत तक दबाव की भूमिका महत्वपूर्ण है ?

66 / 70

सीखने के सूझ सिद्धांत के अनुसार प्राणी की सफलता मिलती है ?

67 / 70

योग एक....... है ?

68 / 70

आमने-सामने का संबंध आवश्यक है ?

69 / 70

निम्नलिखित में से कौन स्नायु विकृति नहीं है ?

70 / 70

व्यक्ति की किसी विशेष क्षेत्र की विशेष योग्यता कहलाती है ?

Your score is

The average score is 51%

0%

Class 12th Psychology MCQ Test Set 1 ~ Conclusion

अतः इस आर्टिकल लेख के माध्यम से आपने Class 12th Psychology MCQ Test Set 1 का ऑनलाइन टेस्ट दिया। उम्मीद करते हैं, आपको यह टेस्ट पसन्द आया होगा।

ध्यान दे – इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें एवं इस प्रकार के और टेस्ट देने के लिए जुड़े हमारे ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल से।

🔻हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े🔻

WhatsApp Gr.  Telegram Gr.
Facebook Page Instagram Page
Download App YouTube Channel

नेसार सर, BSEB CAREER के संस्थापक हैं। वे एक अनुभवी और समर्पित ब्लॉगर हैं, जो शिक्षा, नौकरी, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी देने के लिए जाने जाते हैं। इनका उद्देश्य युवाओं को सही जानकारी देकर उनका भविष्य बेहतर बनाना है।

Leave a Comment