Bihar Bed Admit Card 2025 (out) – एडमिट कार्ड हुआ जारी, परीक्षा 28 मई को होगी @biharcetbed-lnmu.in

Bihar Bed Admit Card 2025 – नमस्कार दोस्तों, बिहार समेत राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में बीएड कोर्स में नामांकन के लिए हर साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इस वर्ष बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। परीक्षा का एडमिट कार्ड दिनांक 21 मई 2025 को जारी होगी। वहीं परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

इस लेख में Bihar Bed Entrence Exam 2025 से संबंधित सारी जानकारी दी जाएगी। इसलिए विद्यार्थियों से अनुरोध हैं, लेख को ध्यान पूर्वक शुरू से अंत तक पढ़े…..

Bihar Bed Admit Card 2025

 

Bihar Bed Admit Card 2025 OverAll – Bihar B.Ed प्रवेश परीक्षा 2025 – संक्षिप्त जानकारी तालिका

जानकारी विवरण
परीक्षा का नाम बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025
सत्र 2025-27
आवेदन किए गए अभ्यर्थी लगभग 1.37 लाख
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 21 मई 2025
परीक्षा तिथि 28 मई 2025 (बुधवार)
परीक्षा समय दोपहर 11:00 बजे से 1:00 बजे तक
परीक्षा मोड ऑफलाइन (OMR आधारित)
परीक्षा पैटर्न वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ), कुल 120 प्रश्न
नेगेटिव मार्किंग नहीं
एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक @www.lnmu.ac.in
परिणाम जारी होने की संभावना जून 2025 के प्रथम सप्ताह
काउंसलिंग प्रक्रिया परिणाम के बाद शुरू होगी
आयोजन निकाय नोडल यूनिवर्सिटी (LNMU)

Bihar B.Ed CET 2025 Admit Card Download Date – बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड कब आएगा?

दोस्तों, बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है कि बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड 21 मई 2025 को जारी किया जाएगा। छात्र-छात्राएं अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की सहायता से आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Bihar Bed Entrance Exam Date 2025 – B.Ed प्रवेश परीक्षा 2025 कब होगी?

इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 मई 2025 (बुधवार) को किया जाएगा। यह परीक्षा पूरे राज्य के विभिन्न केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी।

परीक्षा का समय और शिफ्ट

  • परीक्षा दोपहर 11:00 बजे से 1:00 बजे तक दो घंटे की अवधि की होगी।
  • सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।

बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 में कितने छात्र होंगे शामिल?

इस बार 1.37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जो 2025-27 सत्र में बीएड कोर्स में नामांकन के लिए परीक्षा देंगे। परीक्षा राज्य के प्रमुख शहरों जैसे पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा आदि में आयोजित की जाएगी।

Bihar B.Ed Entrance Exam 2025: परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

Bihar Bed Entrance Exam Pattern 2025

  • कुल प्रश्न: 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ)
  • कुल अंक: 120 अंक
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक
  • नेगेटिव मार्किंग: नहीं है

Bihar Bed Entrance Exam 2025 Syllabus PDF Download

विषयवार प्रश्नों का वितरण

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
सामान्य अंग्रेजी/ हिंदी 15 15
तार्किक अभिरुचि 25 25
सामान्य ज्ञान 40 40
शिक्षण योग्यता 25 25
सामान्य हिंदी (वैकल्पिक) 15 15

bihar bed entrance exam 2025 syllabus – बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का सिलेबस

General English Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Antonyms/ Synonyms
  • Idioms & Phrases
  • Spelling Error
  • One word Substitution
सामान्य हिंदी
  • संधि / समास
  • उपसर्ग / प्रत्यय
  • रस / छन्द / अलंकार
  • मुहावरे, लोकोक्तियां व कहावतें
  • अनेक शब्दो हेतु एक शब्द
  • गधांश
  • रिक्त स्थानो की पूर्ति
  • व्याकरण
  • पर्यायवाची व विपरितार्थक शब्द
General English Comprehension
  • Syllogism
  • Statement and Arguments
  • Statement and Assumptions
  • Statement and Courses of Action
  • Statement and Conclusions
  • Assertion and Reason
  • Punch lines
  • Situation Reaction Tests
  • Cause and Effect
  • Analytical Reasoning
General Awareness
  • History
  • Geography
  • Polity
  • Question related to social Issue
  • General Science
  • Five-year plan
  • Current Affairs
  • Other Miscellaneous question
General Awareness Management of Physical Resources in School –

  • Needs and Effects.

Students Related Issues;

  • Teacher-Student relationship,
  • Motivation, discipline,
  • Leadership etc.

Teaching and Learning Process;

  • Ideal teacher,
  • Effective teaching,
  • Handling of students,
  • Classroom communication etc.

Curricular and extracurricular activities such as

  • Debate,
  • Sports,
  • Cultural activities etc.

Management of Human Resources in School –

  • Principal,
  • Teachers and non-teaching staff etc.

Physical Environment:

  • Elements of Positive Learning Environment.

Bihar B.Ed CET 2025: जरूरी दस्तावेज

परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज साथ लेकर जाने होंगे –

  • एडमिट कार्ड (प्रिंटेड कॉपी)
  • वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (हाल ही में खिंचवाया गया)

How To Download Bihar B.Ed CET Admit Card 2025 – बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट www.lnmu.ac.in पर जाएं। Bihar Bed Admit Card 2025
  • होमपेज पर “B.Ed CET 2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • सबमिट करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

अंत में, एडमिट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें।

Bihar B.Ed Admission 2025: परीक्षा के बाद क्या होगा?

बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के आयोजन के बाद परिणाम लगभग जून के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। उसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसमें अभ्यर्थी अपनी पसंद के कॉलेज का चयन कर सकेंगे।

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

विवरण लिंक
B.Ed CET 2025 नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
एडमिट कार्ड लिंक डाऊनलोड करें
ऑफिशियल वेबसाइट www.lnmu.ac.in
Bihar Bed Syllabus In Hindi Pdf Download यहां क्लिक करें

Conclusion – निष्कर्ष

अतः इस लेख के माध्यम से मैंने आप सभी को Bihar Bed Entrance Exam 2025 Admit Card के बारे में तथा परीक्षा से जुड़ी महत्पूर्ण जानकारी साझा किया हूं। उम्मीद करते है, आपको यह लेख पसंद आया होगा। शुक्रियां

ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें एवं अपना सवाल कमेंट Box में पूछें।

Share This:

🔻हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े🔻

WhatsApp Gr.  Telegram Gr.
Facebook Page Instagram Page
Download App YouTube Channel

नेसार सर, BSEB CAREER के संस्थापक हैं। वे 5 साल के अनुभवी और समर्पित ब्लॉगर हैं, जो शिक्षा, नौकरी, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी देने के लिए जाने जाते हैं। इनका उद्देश्य युवाओं को सही जानकारी देकर उनका भविष्य बेहतर बनाना है। #NesarSir

Leave a Comment