Baalo ko lamba kaise kare: बालों को लंबा कैसे करें? वो भी सिर्फ एक महीने के अंदर, Best Tips

Baalo ko lamba kaise kare: आज के इस आर्टिकल मे हम जानेगें बाल को लंबा कैसे करे? मृत्य बाल को ज़िंदा कैसे करे? इसलिए आप ऐसे ध्यानपूर्वक पढ़ें….

बालों को लंबी करनी की पूरी प्रोसेस इस आर्टिकल लेख में विस्तार से बताया गया है, इसलिए आप नीचे बताए गए सभी टिप्स को फॉलो करें।

Baalo ko lamba kaise kare

हेलो दोस्तों नमस्कार मेरा नाम है परी आज हम जानेंगे की हमारे छोटे बालों को हम बड़ा कैसे करें हमारी मृत्य बालों में बेजान बालों में जान कैसे लाये उसकी चमक जो खो गई है उस चमक को कैसे वापस लाएं। हम हमारे बालों को बिल्कुल सेलिब्रिटी की तरह कैसे बना सकते हैं।जी हां यह सब संभव है। आपके किचन में है वह सारे सामान जो आपके बालों को लंबे और खूबसूरत बनाने में काम आएंगे।

अगर आप अपना उम्मीद खो  दिये हो कि आपके बाल लंबे नहीं हो सकते हैं तो मेरा विश्वास करिए एक बार आप इस होम मेड रेमेडी को लगा कर देखिये। आपके नए बाल आने शुरू हो जाएंगे जो कई सालों से बाल अटक सी गई हैं वह अब ज़मीन छुएंगे इतना Growth करेंगे।

Baalo ko lamba kaise kare 
Baalo ko lamba kaise kare

Baalo ko lamba kaise kare 

चलिए शुरू करते हैं। इस होममेड रिमेडी के कोई साइड इफेक्ट नहीं है यह नेचुरल है। घर पर बनाया गया केमिकल (Chemical) फ्री। हमारे बाल झड़ने की उम्र से पहले सफ़ेद होने के बालो की चमक खोने के बालो की ग्रोथ नहीं होने की इन सब के करण यही तो है (कैमिकल) केमिकल वाली शैंपू केमिकल तेल ड्रायर हेयर कलर और ना जाने क्या क्या आपको इन सबको अवॉइड करना चाहिए शैंपू करो तेल भी लगाओ लेकिन घर पर बनाया हुआ बाहर का नहीं।

अब आप कहेंगे समय नहीं है आधा घंटा आप अपने बालों को नहीं दे सकते हैं। तो फिर आपको लंबे बाल रखने का कोई हक नहीं है। हम खाना खाते हैं उसमें भी तो टाइम लगता है लेकिन हमें पता है अगर हम खाना नहीं खाएंगे तो हम मर जाएंगे। वैसे हि आप आपके बालो की सही तरीके से देखभाल नहीं करोगे तो वह भी मर जाएंगे ।

Baalo ko lamba kaise kare  Home made Remedy –

सबसे पहले हम बनाएंगे शैंपू, शैंपू बनाने के लिए हमें सबसे पहले किचन में जाना है। अब हम एक प्याज लेंगे और उसको काट लेंगे छोटे-छोटे हिसो मे, अब एक लोहे की कढ़ाई लेंगे और उसको गैस पर चढ़ा दे केमिकल फ्री शैंपू बनाने के लिए अब हमें चाहिए।

ढाई सौ ग्राम पानी डाले अब आपने जो प्याज काट कर रखा था उसको डालें, दो बड़ी चम्मच चाय पत्ती डालें  उसमे तीन से चार तेज पत्ता और चार पाँच अरहुल की कलिया एवं मेथी दो बड़ी चम्मच, गैस ऑन करके धीमी आंच पर उसको पकाना है। 10 से 15 मिनट तक उसको अच्छे से पकाये अब गैस बंद कार दे।

उसको ठंडा करके छनी से छान ले अब हमारा केमिकल फ्री शैंपू बनकर तैयार है अब आप उसको किसी भी बोटल में भर करके रख ले। अब आप जभी भी बाल धोएं इस केमिकल फ्री शैंपू से ही धोये। रिजल्ट आपको पहले बार में ही दिखाई देगा !

Lips Ko Pink Kaise Karen: काले लिप्स पिंक कैसे करें? 1 दिन के अंदर में हो जाएगा Best Tips For Woman

सर्वगुण संपन्न तेल ऐसे बनाएं घर पर ही “

अब हमको तेल बनाना है केमिकल फ्री तेल इसके लिए आपको बहुत ही आसान सा काम करना है कोकोनैट तेल या सरसों का तेल जो भी आप लगते हैं। जो आपका फेवरेट है वही तेल लेना है आपको’ अब आप उस तेल को किसी सीसे के बॉटल मे निकाल ले सारा अब आपको कुछ नहीं करना है तेल के हिसाब से मेथी डाल दे तेल के अंदर मेथी को थोड़ा दर्दरा कुट कर भी डाल सकते हैं आप’ उससे ज्यादा फायदा होगा साथ हि मे कलोनजी भी डाले तेल मे अब आपको उसे धुप मे रख देना है।

3 घंटे ” अब हमारा केमिकल फ्री तेल बंकर तैयार हो गया है हमारे इस्तेमाल। अब इसको लगाइये और रिजल्ट मिलने पर मुझे बताना मत भूलिएगा।

conclusion

आसा करती हू आपको मेरी यह दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी जो स्टेप्स मैंने आपको बताया है अगर आप उसे फॉलो करते हो तो आपके गंजे सिर पर भी बाल उग जाएंगे। आपसे अनुरोध है रिजल्ट मिलने पर आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद. 

🔻हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े🔻

WhatsApp Gr.  Telegram Gr.
Facebook Page Instagram Page
Download App YouTube Channel

नेसार सर, BSEB CAREER के संस्थापक हैं। वे 5 साल के अनुभवी और समर्पित ब्लॉगर हैं, जो शिक्षा, नौकरी, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी देने के लिए जाने जाते हैं। इनका उद्देश्य युवाओं को सही जानकारी देकर उनका भविष्य बेहतर बनाना है। #NesarSir

Leave a Comment