New date for cancelled BRABU UG Part 2 Exam 2024 (Session 2022-25): 2 मई गोयनका कॉलेज सीतामढ़ी कैंसिल परीक्षा का नया परीक्षा रूटीन जारी, BRABU Info.

New date for cancelled BRABU UG Part 2 Exam 2024: बिहार यूनिवर्सिटी के द्वारा सेशन 2022-25 वाले छात्रों का 2 मई को सीतामढ़ी गोयनका कॉलेज में जिन छात्रों का परीक्षा हुआ था, उस परीक्षा को कदाचार मुक्त होकर न परीक्षा होने के कारण परीक्षा कैंसिल कर दिया गया था। 

अब उसी कैंसिल परीक्षा का नया रूटीन यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी कर दिया गया हैं। यूनिवर्सिटी की माने तो 2 मई 2024 को दोनों पालियों में गोयनका कॉलेज में आयोजित परीक्षा को रद्द किया गया तथा। अब उसी परीक्षा को पुनः से 1 जून 2024 को दोनो पालियों में उसी परीक्षा केंद्र पर ली जाएगी।

New date for cancelled BRABU UG Part 2 Exam 2024

यूनिवर्सिटी के द्वारा 2 मई को सीतामढ़ी गोयनक कॉलेज में पार्ट 2 की परीक्षा हुई थी। जिस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था, क्योंकि उस परीक्षा में छात्र परीक्षा हॉल में नकल करते पकड़े गए तथा उसका Photo/Video खूब वायरल हुआ था। 

अब 2 मई वाली परीक्षा पूरे 1 महीन बाद 1 जून को ली जाएगी। बताते चले इसको लेकर यूनिवर्सिटी ने अधिकारिक नोटिस जारी कर दिया हैं। जिसे आप नीचे फोटो के माध्यम से पढ़ सकते हैं –

New date for cancelled BRABU UG Part 2 Exam 2024

Some Important Link 

Notification  Click Here
Telegram Gr. Click Here

Conclusion – New date for cancelled BRABU UG Part 2 Exam 2024

अतः इस आर्टिकल लेख के माध्यम से मैनें आप सभी को 2 मई 2024 को सीतामढ़ी गोयनका कॉलेज में पार्ट 2 की परीक्षा जो रद्द की गई थी। उस परीक्षा का नया तिथि बताया हूं। उम्मीद करते हैं, आपको यह आर्टिकल लेख पसंद आएगा।

नोट – 16 May 2024 को कैंसिल की गई पार्ट 2 की परीक्षा का नया रूटीन जारी, यहां से देखें – Click Here 

🔻हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े🔻

WhatsApp Gr.  Telegram Gr.
Facebook Page Instagram Page
Download App YouTube Channel

नेसार सर, BSEB CAREER के संस्थापक हैं। वे एक अनुभवी और समर्पित ब्लॉगर हैं, जो शिक्षा, नौकरी, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी देने के लिए जाने जाते हैं। इनका उद्देश्य युवाओं को सही जानकारी देकर उनका भविष्य बेहतर बनाना है।

Leave a Comment