हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Class 12 History Model Paper 2024

Class 12 History Model Paper 2024: कक्षा 12वीं इतिहास मॉडल सेट 1 के Most Important 100 M.V.V.I Objective Question Answer

Class 12 History Model Paper 2024: यदि आपकी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले तो आपके लिए आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस आर्टिकल में मैंने आपसे भी को कक्षा 12वीं इतिहास मॉडल सेट 1 (12th History Model Set 1) के 100 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions) एवं उसका उत्तर बताया हूं। जो की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए नीचे दिए गए प्रश्नों का अध्ययन ध्यान पूर्वक करें एवं बोर्ड परीक्षा की तैयारी को बेहतर करें – 

Class 12 History Model Paper 2024

1. हड़प्पा सभ्यता में बंदरगाह (गोदीबाड़ा) का साक्ष्य कहाँ से मिला है?

(A) लोथल

(B) कालीबंगा

(C) हड़प्पा

(D) मोहनजोदड़ो

2. हड़प्पा सभ्यता में सर्वप्रथम किस स्थल की खुदाई हुई थी?

(A) मोहनजोदड़ो

(B) लोथल

(C) हड़प्पा

(D) कालीबंगा

3. हड़प्पा सभ्यता के पतन का मुख्य कारण क्या था?

(A) बाह्य आक्रमण

(B) भूकंप

(C) बाढ़

(D) उपरोक्त सभी

4. हड़प्पा सभ्यता का शासन किसके हाथों में था?

(A) किसान

(B) व्यापारी

(C) अधिकारी

(D) पशुपालक

5. हड़प्पा. सभ्यता की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता क्या थी?

(A) नगर योजना

(B) ग्रामीण जीवन

(C) पशुपाल

(D) कला

6. साँची का स्तूप किस धर्म से संबंधित है?

(A) बौद्ध

(B) जैन

(C) ब्राह्मण

(D) सिक्ख

7. अशोक किस बौद्ध भिक्षुक के प्रभाव से बौद्ध बना था?

(A) उपगुप्त

(B) उपालि

(C) राधागुप्त

(D) नागसेन

8. मौर्यकाल में कलिंग की राजधानी कहाँ थी?

(A) तक्षशीला

(B) उज्जयनी

(C) तोबली

(D) पाटलीपुत्र

9. अशोक ने महेन्द्र एवं संघमित्रा को धर्म प्रचार के लिए कहाँ भेजा था?

(A) जापान

(B) चीन

(C) तिब्बत

(D) श्रीलंका

10. आर्यभट्ट कहाँ का निवासी था?

(A) पाटलिपुत्र

(B) कश्मीर

(C) तक्षशीला

(D) काशी

11. मौर्य काल में टकसाल का प्रधान कौन था?

(A) कोषाध्यक्ष

(B) मुद्राध्यक्ष

(C) पण्याध्यक्ष

(D) समाहर्त्ता

12. मौर्यवंश की राजधानी कहाँ थी?

(B) पाटलिपुत्र

(A) विदिशा

(D) उज्जैन

(C) काशी

13. मौर्यकालीन राज्य कलिंग कहाँ स्थित था?

(A) बिहार

(B) बंगाल

(C) उड़ीसा

(D) पंजाब

14. मौर्य प्रशासन में समाहर्त्ता कौन था?

(A) केंद्रीय मंत्री

(B) राजकीय कर संग्रह अधिकारी

(C) मुख्य न्यायाधीश

(D) अंतःपुर का रक्षक

15. अकबर का शासक के रूप में कार्यकाल क्या था?

(A) 1530-1540 ई०

(B) 1556-1605 ई०

(C) 1605-1627 ई०

(D) 1627-1658 ई०

16. आईन-ए-अकबरी के अनुसार भूमि को कितने भागों में बाँटा गया था?

(A) दो

(B) चार

(C) छ:

(D) आठ

17. बाबरनामा या तुजुक-ए-बाबरी के रचनाकार कौन थे?

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) बदायूँनी

(D) अबुल फजल

18. कुतुबमीनार का निर्माण किसकी स्मृति में किया गया था?

(A) कुतुबुद्दीन एबक

(B) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी

(C) निजामुद्दीन औलिया

(D) बलबन

19. मनसबदारी प्रथा की शुरूआत किसने की थी?

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) जहाँगीर

20. अकबर का मकबरा कहाँ स्थित है?

(A) दिल्ली

(B) आगरा

(C) मथुरा

(D) सिकंदरा

Class 12 History Model Paper 2024 Solutions 

21. अकबर का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) काबुल

(B) कंधार

(C) दिल्ली

(D) अमरकोटा

22. किस मुगल शासक ने सती प्रथा पर प्रतिबंध लगाया था?

(A) अकबर

(B) जहांगीर

(B) बाबर

(D) हुमायूँ

23. किस मुगल बादशाह ने झरोखा दर्शन की प्रथा की शुरूआत की थी?

(A) अकबर

(B) जहांगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब

24. किस मुगल बादशाह ने संगीत पर प्रतिबंध लगाया था?

(A) अकबर

(B) शाहजहां

(C) बाबर

(D) औरंगज़ेब

25. फ्रांसिस बुकानन किस देश का रहने वाला था?

(A) भारत

(B) फ्रांस

(C) ब्रिटेन

(D) पुर्तगाल

26. भारत आने वाला प्रथम पुर्तगाली कौन था?

(A) कोलम्बस

(B) वास्को डि-गामा

(C) रियो-डी

(D) बर्नियर

27. फोर्ट विलियम किस शहर में स्थित है?

(A) मुंबई

(B) मद्रास

(C) दिल्ली

(D) कोलकाता

28. डलहौजी की नीति को क्या कहा जाता था?

(A) सहायक संधि

(B) स्थाई बंदोबस्त

(C) हड़प नीति (व्यपगत नीति)

(D) इनमें से कोई नहीं

29. 1857 की क्रांति का पहला विद्रोह कहाँ हुआ?

(A) मेरठ

(C) कानपुर

(B) लखनऊ

(D) दिल्ली

30. सात द्वीपों का नगर किसे कहा जाता है?

(A) कोलकाता

(C) गोवा

(B) शिमला

(D) मुंबई

31. अंग्रेजों ने शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी कब बनाया था?

(A) 1813

(B) 1833

(C) 1835

(D) 1844

32. भारत की राजधानी किस वर्ष कलकत्ता से दिल्ली लाया गया था?

(A) 1910 ई०

(B) 1912 ई०

(C) 1909 ई०

(D) 1911 ई०

33. कलकत्ता किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) ब्रह्मपुत्र

(B) सरयू

(C) गोदावरी

(D) हुगली

34. “गेटवे ऑफ इंडिया” का निर्माण कब हुआ?

(A) 1910

(B) 1911

(C) 1912

(D) 1913

35. साइमन कमीशन कब भारत आया?

(A) 1920

(B) 1924

(C) 1928

(D) 1932

36. अकबरनामा की रचना किसने की?

(A) अमीर खुसरो

(B) अलबरुनी

(C) इब्न बतूता

(D) अबुल फजल

37. कैबिनेट मिशन भारत कब आया?

(A) 1940

(B) 1942

(C) 1944

(D) 1946

38. 1919 के अधिनियम को क्या कहा जाता है?

(A) रॉलेट ऐक्ट

(B) मार्ले-मिण्टो सुधार ऐक्ट

(C) माण्टेग्यु-चेम्सफोर्ड सुधार ऐक्ट

(D) वर्नाक्यूलर ऐक्ट

39. भारत का प्रथम नगरीकरण कब हुआ था?

(A) वैदिक काल

(B) हड़प्पा काल

(C) गुप्त काल

(D) मौर्यकाल

40. गीता रहस्य किसकी रचना है?

(A) महात्मा गाँधी

(B) बालगंगा धर तिलक

(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(D) दादा भाई नौरोजी

Class 12 History Model Paper 2024 Download Pdf

41. गीता के महत्व पर किसने विचार व्यक्त किये हैं?

(A) महात्मा गाँधी

(B) विवेकानंद

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) इनमें से सभी

42. तहकीक-ए-हिन्द किसकी यात्रा वृत्तान्त है?

(A) अलबरुनी

(B) इब्न बतूता

(C) अब्दुर रज्जाक

(D) मार्को पोलो

43. मनुस्मृति के रचयिता कौन थे?

(A) वेद व्यास

(B) कालीदास

(C) सूरदास

(D) मनु

44. महाभारत की रचना किसने की थी?

(A) बाल्मीकि

(B) कालिदास

(C) वेद व्यास

(D) मार्कोपोलो

45. प्राचीन भारत के महाकाव्य का नाम क्या है?

(A) रामायण-महाभारत

(B) ऋग्वेद

(C) मनुस्मृति

(D) इनमें से कोई नहीं

46. मनुस्मृति में कितने प्रकार के विवाह का उल्लेख किया गया है?

(A) चार

(B) छः

C) आठ

(D) नौ

47. “साँची का स्तूप” किस राज्य में अवस्थित है?

(A) बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) कर्नाटक

48. बुद्ध का सारनाथ में दिया गया प्रथम उपदेश क्या कहलाता है?

(A) धर्म प्रवर्त्तन

(B) धर्म चक्र प्रवर्तन

(C) महाभिनिष्क्रमण

(D) धर्म समागम

49. त्रिपिटक में कौन-सा ग्रंथ आता है?

(A) सुत्त पिटक

(B) विनय पिटक

(C) अभिधम्य पिटक

(D) इनमें से सभी

50. इनमें कौन बुद्ध के प्रिय शिष्य थे?

(A) नागसेन

(B) कनिष्क

(C) अशोक

(D) आनंद

51. किसके शासन काल में बौद्ध धर्म का विभाजन हीनयान और महायान में हुआ था?

(A) अशोक

(B) कनिष्क

(C) हर्षवर्द्धन

(D) धर्मपाल

52. बुद्ध के गृह त्याग की घटना क्या कहलाती है?

(A) धर्मचक्र प्रवर्तन

(B) महापरिनिर्वाण

(C) संबोधि

(D) महाभिनिष्क्रमण

53. गौतम बुद्ध ने बौद्ध संघ की स्थापना कहाँ की थी?

(A) सारनाथ

(B) कोशल

(C) वज्जि

(D) पाटलीपुत्र

54. गाँधीजी को अंग्रेजों ने प्रथम विश्वयुद्ध में योगदान के लिए कौन-सी उपाधि दी थी?

(A) नाइट हुड

(B) सर

(C) केसर-ए-हिंद

(D) राय साहब

55. स्वराज पार्टी का गठन किसने किया था?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) गाँधीजी

(C) तिलक

(D) चितरंजन दास

56. 1938 में सुभाष चंद्र बोस ने किसे हराकर काँग्रेस के अध्यक्ष बने थे?

(A) गाँधीजी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) राजेन्द्र प्रसाद

(D) पट्टाभिसीता रमैया

57. क्रिप्स प्रस्ताव को किसने पोस्ट डेटेड चेक कहा था?

(A) गाँधीजी

(B) राजेन्द्र प्रसाद

(C) नेहरू

(D) सुभास चंद्र बोस

58. भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष हुआ?

(A) 1920

(B) 1930

(C) 1934

(D) 1942

59. महात्मा गाँधी का जन्म कब हुआ था?

(A) 2 अक्टूबर, 1869

(B) 2 अक्टूबर, 1859,

(C) 2 अक्टूबर, 1879

(D) 2 अक्टूबर, 1885

60. करो या मरो का नारा किसने दिया था?

(A) गाँधीजी

(B) नेहरूजी

(C) कृपलानी

(D) राजेन्द्र प्रसाद

Bihar Board Class 12 History Model Paper 2024

61. भारत का ‘लौह-पुरुष’ किसे कहा जाता है?

(A) अबुल कलाम आजाद

(B) बल्लभभाई पटेल

(C) राजेन्द्र प्रसाद

(D) जवाहर लाल नेहरू

62. भारतीय संविधान सभा का गठन किस वर्ष हुआ?

(A) 1942

(B) 1944

(C) 1946

(D) 1948

63. भारतीय संविधान के संप्रभुता निहित है?

(A) राष्ट्रपति में

(B) प्रधानमंत्री में

(C) न्यायपालिका में

(D) संविधान में

64. दिल्ली चलो का नारा किसने दिया था?

(A) सुभाष चंद्र बोस

(B) गाँधीजी

(C) नेहरू

(D) राजेन्द्र प्रसाद

65. 1947 में भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?

(A) चर्चिल

(B) एटली

(C) चेम्बरलेन

(D) एलिजाबेथ

66. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?

(A) महात्मा गाँधी

(B) माउण्टबेटन

(C सी० राजगोपालाचारी

(D) राजेन्द्र प्रसाद

67. दक्कन दंगा आयोग का गठन कब किया गया?

(A) 1857

(B) 1875

(C) 1887

(D) 1890

68. आयंगर व्यवस्था संबंधित थी –

(A) मुगल साम्राज्य. से

(C) बहमनी साम्राज्य से

(B) विजयनगर साम्राज्य से

(D) दिल्ली सल्तनत से

69. दिल्ली सल्तनत की पहली और अंतिम महिला शासिका कौन थी?

(A) रजिया

(B) चाँदबीबी

(C) नूरजहाँ

(D) जहाँआरा

70. दिल्ली सल्तनत का अंतिम सुल्तान कौन था?

(A) बलबन

(B) इलतुतमिश

(C) इब्राहिम लोदी

(D) रजिया

71. ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ किसकी रचना है?

(A) राजेन्द्र प्रसाद

(B) लाल बहादूर शास्त्री

(C) महात्मा गाँधी

(D) जवाहरलाल नेहरू

72 . पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया था?

(A) 1515 ई०

(B) 1512 ई०

(C) 1510 ई०

(D) 1509 ई०

73. वास्कोडिगामा किस वर्ष भारत के समुद्री मार्ग की खोज की?

(A) 1458.ई०

(B) 1468 ई०

(C) 1488 ई०

(D) 1498 ई०

74. बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?

(A) वारेन हेस्टिंग्स

(B) लार्डक्लाईव

(C) वेलेजली

(D) बेटिक

75. बंगाल में द्वैध शासन की स्थापना किसने की थी?

(A) कैनिंग

(B) क्लाइव

(C) वारेन हेस्टिंग्स

(D) डलहौजी

76. कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1785

(B) 1773

(C) 1771

(D) 1757

77. स्थायी बंदोबस्त कहाँ लागू किया गया था?

(A) बंबई

(B) पंजाब

(C) बंगाल

(D) मद्रास

78. रानी लक्ष्मीबाई की चिता के पास किसने कहा था कि “यहाँ सोई हुई महिला विद्रोहियों में एकमात्र मर्द थी।”

(A) डलहौजी

(B) कैनिंग

(C) हेवलॉक

(D) ह्यूरोज

79. ‘द ग्रेट रिवोल्ट’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे?

(A) अशोक मेहता

(B) जेम्स आडट्रम

(C) तिलक

(D) टैगोर

80. बक्सर का युद्ध कब लड़ा गया था?

(A) 1600

(B) 1750

(C) 1757

(D) 1764

Class 12 History Model Paper 2024 Ka Solutions

81. स्थाई बन्दोबस्त कब लागू किया गया था?

(A) 1777

(B) 1792

(C) 1793

(D) 1820

82. बिहार में 1857 के प्रमुख नायक कौन थे?

(A) नाना साहब

(B) अमर सिंह

(C) कुंवर सिंह

(D) मंगल पांडे

83. 1857 के विद्रोह को किसने क्रांति कहा है?

(A) कार्ल मार्क्स

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) गाँधीजी

(D) टी० आर० होम्स

84. पटना में 1857 का विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?

(A) तात्या टोपे

(B) कुँवर सिंह

(C) पीरअली

(D) वाजिद अली

85. विजयनगर साम्राज्य में मंदिर के प्रवेश द्वार को क्या कहा जाता था?

(A) विजय द्वार

(B) हम्पी द्वार

(C) गोपुरम

(D) इनमें से कोई नहीं

86. विजयनगर की यात्रा पर आने वाला पहला विदेशी कौन था?

(A) निकोलो कोन्टी

(B) अब्दुरज्जाक

(C) डोमिंगोस

(D) नूनीज

87. बहमनी साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी?

(A) बरार

(B) बीदर

(C) हम्पी

(D) गुलबर्ग

88. सूफी संतों के केन्द्र को क्या कहा जाता है?

(A) मजार

(B) दरगाह

(C) खानकाह

(D) मस्जिद

89. सूफी परंपरा में शिष्य को क्या कहा जाता था?

(A) पीर

(C) शिष्य

(B) मुरीद

(D) चेला

90. भारत में चिश्ती सिलसिला के संस्थापक कौन थे?

(A) निजामुद्दीन औलिया

(B) ख्वाजा मुइनुद्दीन

(C) बाबा फरीद

(D) नासिरूदीन-चिराग-ए-दिल्ली

91. किस सिख गुरु का जन्म पटना में हुआ था?

(A) गुरु अर्जुन

(B) गुरु तेगबहादूर

(C) गुरु गोविंद सिंह

(D) गुरु नानक

92. किस विदेशी यात्री ने पुराणों का अध्ययन किया था?

(A) अलबरूनी

(B) बर्नियर

(C) इब्नबतुता

(D) टैबर्नियर

93. भारत में सती प्रथा का आँखों देखा हाल प्रस्तुत किया है?

(A) इब्नबतूता

(B) मार्कोपोलो

(C) अलबरूनी

(D) टैवर्नियर

94. इब्न बतूता की पुस्तक का नाम है—

(A) इण्डिका

(B) तहकीक-ए हिन्द

(C) किताब-उर-रेहला

(D) ट्रैवल्स इन द मुग एम्पायर

95. किताब-उर-रेहला किसका यात्रा वृत्तांत है?

(A) मार्कोपोलो

(B) अलबरूनी

(C) इब्नबतूता

(D) नूनीज

96. पृथ्वीराज रासो के लेखक कौन हैं?

(A) पृथ्वीराज चौहान

(B) जयसिंह

(C) मानसिंह

(D) चंदबरदायी

97. प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ हुई थी?

(A) सारनाथ

(B) बोध गया

(C) राजगृह

(D) बनारस

98. शेरशाह ने किस मुगल सम्राट को हराया था?

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) जहाँगीर

99. “जीतल” क्या था?

(A) शस्त्र

(B) वाद्य यंत्र

(C) सिक्का

(D) उपाधि

100. गाँधी जी के राजनीतिक गुरु कौन थे?

(A) मदन मोहन मालवीय

(B) गोपाल कृष्ण गोखले

(C) लाला लाजपत राय

(D) पंडित द्वारिका प्रसाद मिश्र

Class 12 History Model Paper 2024 {Set 01} –  Answer Key 

Very Coming Soon….

Class 12 History Model Paper 2024
Class 12 History Model Paper 2024
Share This:

🔻हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े🔻

WhatsApp Gr.  Telegram Gr.
Facebook Page Instagram Page
Download App Follow Google

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!