BRABU UG Admission 2025-29 | brabu ug admission online apply 2025

BRABU UG Admission 2025-29: नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी इस साल बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर (BRABU, MUZAFFARPUR) से सत्र 2025-29 स्नातक (B.A, B.Sc & B.Com) से नामांकन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा। क्योंकि इस लेख में Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur में शैक्षणिक सत्र 2025-29 स्नातक में नामांकन से संबंधित सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताई जाएगी। जैसे, एडमिशन ऑनलाइन अप्लाई तिथि, अप्लाई प्रोसेस, महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स, विषय लिस्ट, कॉलेज लिस्ट, मेरिट लिस्ट, आदि।

दोस्तों, बिहार यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक में ऑनलाइन नामांकन की प्रकिया 16 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। इस लेख में महत्वपूर्ण क्विक लिंक्स प्रदान किया गया हैं, जिसपर क्लिक करके अधिकारिक जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

BRABU UG Admission 2025-29

देखें इस पोस्ट में क्या-क्या है -

BRABU UG Admissions 2025 ~ OverAll

Post Category  Admission 
Name Of The University Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur
Name Of The Post BRABU UG Admission 2025-29, How to Apply, Fee, Documents, College List, Subject Name & More Info.
Name Of The Course UG CBCS (B.A, B.Sc & B.Com)
Course Duration 4th Year
Course Session 2025-29
Online Admission Portal Status  Live 
Online Admission Start Date 
  • 16 April 2025 (Start)
  • 15 May 2025 (End)
1st Merit List Out Date April 2025
1st Merit List Admission Date April 2025
2nd Merit List Out Date May 2025
2nd Merit List Admission Date May 2025
3rd Merit List May 2025
3rd Merit List June 2025
Spot Admission Date July/August/September
Admission Apply Mode Online
Admission Mode Offline
Official Website http://brabu.net

BRABU UG Admission 2025-29 Online Apply For B.A, B.Sc & B.Com, Date @UMIS Portal

नमस्कार दोस्तों, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, विश्वविद्यालय में नामांकन की ऑनलाइन प्रकिया 16 अप्रैल 2025 से शुरू की जाएगी। तथा नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2025 रखा गया हैं। उसके बाद यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रथम, द्वितीय , तृतीय मेरिट लिस्ट एक-एक जारी किया जाएगा। तथा निर्धारित तिथि के अंदर छात्रों का नाम जिस कॉलेज में आएगा, उस कॉलेज में नामांकन लेनी होगी।

BRABU UG Admission 2025-29

 

नामांकन की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने बाद भी, अगर कॉलेज में सीट खाली रहेगी तो यूनिवर्सिटी द्वारा स्पॉट नामांकन की तिथि जारी की जाएगी।

ध्यान दे – नामांकन प्रक्रिया में बदलाव होने के कारण अब छात्रों को कॉलेज का चयन करते समय अपने जिले का कॉलेज ही चुनना होगा। हालांकि ये छात्रों के हित में ही लिया गया फैसला हैं।

आइये, अब विस्तार पूर्वक BRABU UG CBCS Admission 2025 से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करते हैं, इसलिए लेख को धैर्य पूर्वक पढ़ें….

नामांकन के लिए एक ही जिले से कर सकेगें आवेदन – BRABU UG Admission 2025-29?

इस आर्टिकल मे हम, आपको बीआरबीयू एडमिशन को लेकर जारी न्यू अपडेट्स के बारे मे बताना चाहते है जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैेे –

BRABU UG Admission 2025-29 : संक्षिप्त परिचय

  • ताजा मिली जानकारी के मुताबिक हम, आपको बताना चाहते है कि, शैक्षणिक सत्र 2025 – 2029 मे स्नातक दाखिले के लिए दाखिले के नियमों मे बदलाव किया जाने वाला है जिसको लेकर हमने रिपोर्ट तैयार किया है और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल की मदद से बीआरबीयू यूजी एडमिशन 2025 को लेकर जारी अपडेट्स की जानकारी प्रदान करेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढना होगा ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें और दाखिले की तैयारी कर सकें।

नामाकंन के आवेदन का बदला फॉर्मेट – BRABU UG Admission 2025-29

  • दूसरी तरफ हम, आपको बता देना चाहते है कि, बीआरबीयू मे इस साल से स्नातक मे नामांकन के आवेदन का फॉर्मेट बदलने जा रहा है जिसके तहत इस बार छात्र एक ही जिले के कॉलेजोें मे आवेदन कर सकेगें जिसका अर्थ है कि, मुजफ्फरपुर जिला चुनने वाले छात्रोें को मुजफ्फरपुर जिले के ही कॉलेजों का विकल्प, आवेदन के लिए मिलेगा,
  • इसी प्रकार से पूर्वी चम्पारण जिले को चुनने वाले छात्रोे को उसे जिले के कॉलेजों के विकल्प, आवेदन के समय प्रदान किया जाएगें।

बीआरबीयू के DSW प्रोे. आलोक प्रताप सिंह जी ने क्या कहा है  – BRABU UG Admission 2025-29?

  • साथ ही साथ हम, आपको बताना चाहते है कि, बीआरबीयू के DSW प्रो. आलोक प्रताप सिंह जी ने बताया कि, कॉलेज चुनने की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है जिसके तहत कुलपित से आदेश मिलने और एडमिशन कमेटी से पास होेने पर इस पर आगे काम किया जाएगा।

अप्रैल 2025 के तीसरे सप्ताह मे दाखिला हेतु खुलेगा ऑनलाइन पोर्टल – BRABU UG Admission 2025-29?

  • वहीं हम, आपको बताना चाहते है कि, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की तरफ से इंटर का रिजल्ट जारी होने के बाद स्नातक मे दाखिला के लिए अप्रैल,2025 के तीसरे सप्ताह से पोर्टल को खोला जाएगा।

जाने क्यू्ंं हो रहा है पोर्टल दो बार खोलने पर विचार – BRABU UG Admission 2025-29?

  • यहां पर हम, आपको बताना चाहते है कि, बीआरबीयू मे स्नातक मे दाखिले के लिए पोर्टल को 2 बार खोलने पर विचार किया जा रहा है जिसके तहत पहले बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए दाखिला पोेर्टल खोला जाएगा और
  • दूसरी बार सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए दाखिला पोर्टल खोला जाएगा।

कब तक पूरी होगी दाखिला प्रक्रिया और कब से शुरु होगा नया सत्र – BRABU UG Admission 2025-29?

  • बीआरबीयू द्धारा लक्ष्य तय किया गया है कि, जून 2025 तक यूजी एडमिशन प्रक्रिया को सम्पन्न कर लेने का लक्ष्य रखा गया है और आगामी जुलाई, 2025 से सत्र को शुरु कर दिए जाने का लक्ष्य तय किया गया है।

कैसे करना होगा अप्लाई और क्या मोबाइल व मेल आई.डी देना होगा अनिवार्य – BRABU UG Admission 2025-29?

  • इसके साथ ही हम, आपको बता देना चाहते है कि, बीआरबीयू द्धारा सभी स्टूडेंट्स से दाखिला के लिए ऑनलाइन मोड मे आवेदन लिया जाएगा और दूसरी तरफ यह भी निश्चित किया गया है कि, सभी स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन के दौरान मोेबाइल नंबर और मेल आई.डी देना अनिवार्य होगा क्योेंकि मोबाइल नंबर और मेल आई.डी पर दाखिला से संबंधित सूचना प्रदान की जाएगी।

विषयवार जारी होगी मैरिट लिस्ट – BRABU UG Admission 2025-29?

  • साथ ही साथ यूनिवर्सिटी द्धारा कहा गया है कि, स्नातक मे विषयवार मैरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा और मैरिट मे आरक्षण रोस्टर का पालन किया जाएगा,
  • राजभवन के निर्देश के अनुसार, स्नातक मे सिर्फ पास अंक पर ही दाखिला लिया जाना है,
  • आवेदन के बाद छात्रोें के उनके अंको के आधार पर कॉलेजोें का आंवटन किया जाएगा  और
  • अन्त में, आपको बता देना चाहते है कि,  दाखिला के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को कुल ₹ 300 रुपयोें का आवेदन शुल्क देना होगा आदि।

जाने कितने सीटोें पर लिया जाएगा आवेदन – BRABU UG Admission 2025-29?

  • अन्त में, आपको बता देना चाहते है कि, स्नातक मे इस बार पौने दो लाख सीटोें पर दाखिला लिया जाएगा और आपको बता देना चाहते है कि, नए संबंद्ध कॉलेजोे के जुड़ने से सीटोें की संख्या मे वृद्धि होने की संभावना है ,
  • पिछले साल 131 कॉलेजोें मे दाखिला लिया गया था,
  • पुराने आंकड़ो पर नजर डालें तो आपको बता देना चाहते है कि, हर साल लगभग डेढ़ लाख विद्यार्थी दाखिला लेते है और इस बार पौने दो लाख सीटोें पर दाखिला लिया जाएगा और
  • अन्त, कॉलेजों के बढ़ने से बीआरबीयू, बिहार मे सबसे अधिक कॉलेजोें वाला विश्वविद्यालय बन गया है।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने, आपको विस्तार से पूरी रिपोर्ट व अपडेट के बारे मे बताया ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें।

BRABU UG Admissions Fee ?

  • General/OBC – Rs. 600
  • SC/ST – Rs. 300
  • Admission Apply Payment Mode – Online

Required Eligibility For BRABU UG Admission 2024-28 ?

दोस्तों, UG CBCS Course 2025-29 में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों की न्यूनतम शिक्षा 12वीं पास होनी आवश्यक हैं। हालांकि, B.A, B.Sc & B.Com में नामांकन लेने के लिए यूनिवर्सिटी के द्वारा अलग – अलग योग्यता निर्धारित की गई हैं, जो इस प्रकार से हैं –

  • UG BA (Bachelor’s Of Arts) – इस कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्र/छात्रा केवल 12वीं (आर्ट्स, साइंस तथा कॉमर्स) पास होना आवश्यक हैं।
  • UG B.Sc (Bachelor’s Of Science) – इस Course में नामांकन के लिए छात्र/छात्रा का I.Sc (इंटर साइंस) पास होना आवश्यक हैं।
  • UG B.Com (Bachelor’s Of Commerce) – इस Course में नामांकन के लिए छात्र/छात्रा का I.Com (इंटर कॉमर्स) पास होना आवश्यक हैं।

Required Documents For BRABU Under Graduate Admission 2025-29

दोस्तों, स्नातक में दाखिला लेने वाले सभी विद्यार्थियों का निम्न दस्तावेज होना आवश्यक हैं –

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • 10वीं / 12वीं मार्कशीट
  • प्रोविजनल सर्टिफिकेट
  • E-mail ID
  • Passport Size Photo (4 Pis)
  • इत्यादि

How To Apply Online BRABU UG Admission 2025-29 ?

छात्र/छात्रा को बिहार यूनिवर्सिटी में यूजी एडमिशन 2025-29 के लिए नं स्टेप्स को फॉलो करने होंगे –

Step 1 – सबसे पहले छात्रों को BRABU UG Admission Official Website को विजिट करने होंगे।

 

Step 2 – होम पेज पर आपको Admission का Link मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करने होंगे।

Step 3 – अब Admission Form Apply पेज़ खुल जाएगा।

BRABU Ug Admission 2025-29

Step 4 – अब छात्रों को सबसे पहले Registration करना होगा।

Step 5 – Registration के बाद छात्र/छात्रा को अपने User I’d (Phone Number) तथा Password से Login करना होगा।

Step 6 – अब छात्र/छात्रा को सबसे पहले पर्सनल डिटेल्स , फिर सब्जेक्ट का चयन, फिर कॉलेज का चयन करना होगा। यानी Online Form Fill-Up की पूरी स्टेप्स को पूरा करना होगा।

Step 7 – अब, छात्रों को Online Form Fill-Up Fee Pay करने होंगे।

Step 8 – अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको आवेदन की रसीद मिल जाएगी जिसे आपको प्रिंट कर लेना हैं।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद, यूजी दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ध्यान दे – बिहार विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन एडमिशन के लिए अधिकारिक एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर पर जारी किया है। जिसे छात्र/छात्रा डाऊनलोड करके बड़े ही आसानी से फॉर्म फील अप कर सकते हैं।

Download BRABU UG Admission Application

Some Important Links – 

Online Admission Link Apply Now
Official Notification Website
Join Us WhatsApp Channel

Conclusion

अतः इस लेख के माध्यम से मैंने आप सभी को BRABU UG Admission 2025-29 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया हूं। उम्मीद करते हैं, आपको यह लेख पसंद आया होगा। शुक्रियां

ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें। 

ये भी देखें – BRABU UG Syllabus 2025-29 – बिहार विश्वविद्यालय स्नातक 4 वर्षीय पाठ्यक्रम हुआ जारी, यहां से देखें @brabu.net

Share This:

🔻हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े🔻

WhatsApp Gr.  Telegram Gr.
Facebook Page Instagram Page
Download App YouTube Channel

नेसार सर, BSEB CAREER के संस्थापक हैं। वे 5 साल के अनुभवी और समर्पित ब्लॉगर हैं, जो शिक्षा, नौकरी, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी देने के लिए जाने जाते हैं। इनका उद्देश्य युवाओं को सही जानकारी देकर उनका भविष्य बेहतर बनाना है। #NesarSir

2 thoughts on “BRABU UG Admission 2025-29 | brabu ug admission online apply 2025”

Leave a Comment