Bihar Board 12th History Half Year Exam 2023-24 : इतिहास के 50 प्रश्न याद कर लो, यही प्रश्न मासिक परीक्षा 2023 में पूछा जाएगा।
Bihar Board 12th History Half Year Exam 2023-24
Bihar Board 12th History Half Year Exam 2023-24 – बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के अर्धवार्षिक परीक्ष 25 सितंबर से शुरू हो रही है ऐसे में यदि आप इतिहास की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न को आप सभी निश्चित तौर पर याद करें। क्योंकि यही से आपके अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रश्न पूछे जाने की संभावना है।
इस परीक्षा में जो प्रश्नपूछे जाएंगे वह आपके आधे सिलेबस से पूछे जाएंगे। जैसे इतिहास में कुल 15 चैप्टर है। तो 15 चैप्टर में से शुरुआत के 7-8 चैप्टर से सारे प्रश्न पूछे जाएंगे। और इस आर्टिकल में जो 50 प्रश्न है वो चैप्टर 8 तक का हि प्रश्न है।
Bihar Board 12th History Half Year Exam 2023-24 ~ Objective Question Answer
Bihar Board 12th Monthly (September ) Exam 2023-24
Subject – History M.V.V.I MCQ
1. हड़प्पा सभ्यता की मुहरें किस चीज की बनी हैं।
(A) लोहे
(B) ताँबे
(C) कांसे
(D) सेलखड़ी
2. बनावली किस राज्य में स्थित है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
3. लोथल किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) सिन्धु
(B) व्यास
(C) भोगवा
(D) रावी
4. सिन्धु घाटी के निवासियों को किस धातु का ज्ञान नहीं था?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) ताँबा
5. हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है?
(A) पूर्व पाषाण युग
(B) नव पाषाण युग
(C) काँस्य युग
(D) लौह युग
6. अपने स्वयं के खर्चे से सुदर्शन झील की मरम्मत किसने कराई थी?
(A) अशोक
(B) कनिष्क
(C) रूद्रदमन
(D) स्कन्दगुप्त
7. अशोक किस वंश का शासक था?
(A) नंद
(B) मौर्य
(C) पाल
(D) इनमें से कोई नहीं
8. अर्थशास्त्र” के लेखक कौन थे?
(A) वाल्मीकि
(B) वेदव्यास
(C) मेगास्थनीज
(D) कौटिल्य
9. कलिंग की लड़ाई कब लड़ी गई?
(A) 280 ई0पू0
(B) 261 ई0पू0
(C) 285 ई0पू0
(D) 290 ई0पू0
10. महाभारत की रचना किस भाषा में हुई?
(A)संस्कृत
(B) प्राकृत
(C) पाली
(D) हिन्दी
11. पुराणों की संख्या कितनी है?
(A) 18
(B) 16
(C) 20
(D)19
12. श्रीमद् भागवत गीता के महत्व पर किसने विचार व्यक्त किए हैं?
(A) महात्मा गांधीजी
(B) विवेकानन्द
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) इनमें से सभी ने
13. मनुस्मृति के रचयिता थे।
(A) वेदव्यास
(B) वाल्मिकी
(C) मनु
(D) याज्ञवलक्य
14. मनुस्मृति में कितने प्रकार के विवाह का उल्लेख किया गया है?
(A) चार
(B)छ:
(C) आठ
(D) नौ
15. महाभारत किसने लिखा?
(A) वाल्मीकि
(B) मनु
(C) कौटिल्य
(D) वेदव्यास
16. गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) कपिलवस्तु के लुबनी में
(B) कुशीनगर में
(C) पाटलिपुत्र में
(D) सारिनाथ में
17. महावीर ने पार्श्वनाथ के 17. सिद्धांतों में नया सिद्धांत क्या जोड़ा ?
(A) अहिंसा
(B) ब्रह्मचर्य
(C) सत्य
(D) अपरिग्रह
18. श्वेताम्बर एवं दिगम्बर का संबंध किस धर्म से हैं?
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) ईसाई
(D) इस्लाम
19. आर्यों की सभ्यता किस नाम से जानी जाती?
(A) ताम्रपाषाणिक सभ्यता
(B) नवपाषाणिक सभ्यता
(C) वैदिक सभ्यता
(D) हड़प्पा सभ्यता
20. आर्यो का सबसे प्रमुख पशु कौन था?
(A) गाय
(B) बैल
(C) सांढ़
(D) घोड़ा
21. आर्यो का प्रिय पेय क्या था?
(A) सोम रस
(B) दूध
(C) सूरा
(D) इनमें से कोई नहीं
22. महात्मा बुद्ध को महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ—
(A) कपिलवस्तु में
(B) पाटलिपुत्र में
(C) कुशीनगर में
(D) गया में
23. नूरजहाँ का असली नाम क्या था?
(A) जहाँआरा
(B) गुलबदन बेगम
(C) मेहरूनिशा बेगम
(D) चाँद बीबी
24. आईन-ए-अकबरी के लेखक कौन हैं?
(A) बदायू
(B) अकबर
(C) अबुल फजल
(D) फैजी
25. तम्बाकू के सेवन पर किस शासक ने प्रतिबंध लगाया?
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
26. आईन-ए-अकबरी कितने भागों में विभक्त है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
27. आईन-ए-अकबरी में अकबर के काल में कितने सुबों का वर्णन है?
(A) दस
(B) बारह
(C) तेरह
(D) चौदह
28. आईन-ए-अकबरी के अनुसार भूमि को कितने भागों में बाँटा गया था ?
(A) दो भागों में
(B) पाँच भागों में
(C) चार भागों में
(D) छः भागों में
29. भारत आने से पहले बार कहाँ का शासक था?
(A) फरगना
(B) अफगानिस्तान
(C) यूनान
(D) अरब
30. अकबर ने टोडरमल को दीवाने-ए-अशरफ कब नियुक्त किया?
(A) 1582 ई० मे
(B) 1583 ई० में
(C) 1584 ई० में
(D) 1585 ई० में
31. औरंगजेब ने अपने जीवन का अंतिम भाग बिताया –
(A) पश्चिमी भारत में
(B) उत्तरी भारत में
(C) पूर्वी भारत में
(D) दक्षिणी भारत में
32. भारत का प्रथम मुगल शासक कौन था?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) शेरशाह सूरी
(D) बलबन
33. अकबर ने दीन-ए-इलाही कब शुरू किया?
(A) 1562
(B) 1564
(C) 1579
(D) 1582
34. ताजमहल का निर्माण किसने करवाया?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
35. अकबर ने तीर्थयात्रा कर समाप्त किया।
(A) 1563 ई० में
(B) 1564 ई० में
(C) 1565 ई० में
(D) 1566 ई० में
36. कृष्णदेवराय की रचना कौन सी थी?
(A) अमुक्तमाल्यदा
(B) कुमारसंभव
(C) देवीचंद्रगुप्तम
(D) मुद्राराक्षस
37. गोपुरम का संबंध है-
(A) व्यापार से
(B) गाय से
(C) मंदिर से
(D) नगर से
38. विजयनगर का महानतम शासक कौन था?
(A) देवराय I
(B) कृष्णदेव राय
(C) अच्युत राय
(D) सदाशिव राय
39. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की?
(A) हरिहर एवं बुक्का
(B) देवराय I
(C) कृष्णदेवराय
(D) सदाशिवराय
40. हरिहर और बुक्का ने विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की थी—
(A) 1336 ई० में
(B) 1236 ई० में
(C) 1136 ई० में
(D) 1436 ई० में
41. हम्पी नगर किस साम्राज्य से संबंधित है?
(A) मौर्य साम्राज्य
(B) गुप्त साम्राज्य
(C) बहमनी साम्राज्य
(D) विजयनगर साम्राज्य
42. अलवार संत किसकी पूजा करते थे?
(A) शिव
(B) लक्ष्मी
(C) विष्णु
(D) कार्तिकेय
43. निजामुद्दीन औलिया किस सूफी सिलसिले से संबंधित है?
(A) चिश्ती
(B) कादिरी
(C) सुहरावर्दी
(D) इनमें से कोई नहीं
44. रामानंद के शिष्य कौन थे?
(A) रैदास
(B) कबीर
(C) धन्ना एवं पीपा
(D) इनमें से सभी
45. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है?
(A) दिल्ली
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) आगरा
46. गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) अमृतसर
(B) चंडीगढ़
(C) तलवंडी
(D) लाहौर
47. कबीर के उपदेशों का संग्रह किस ग्रन्थ में मिलता है?
(A) गुरुग्रन्थ साहिब
(B) बीजक
(C) गीत गोविंद
(D) इनमें से कोई नहीं
48. कबीर, अरबी भाषा का शब्द है, इसका अर्थ क्या होता है?
(A) सिद्ध पुरुष
(B) संत
(C) महान
(D) मसीहा
49. लोथल कहाँ स्थित है ?
(A) गुजरात में
(B) पश्चिम बंगाल
(C) राजस्थान
(D) इनमें से कोई नहीं
50. सिंधु सभ्यता का आकार कैसा है ?
(A) आयताकर
(B) वर्गाकर
(C) वृताकर
(D) त्रिभुजाकर
Thank You….✍️
Bihar Board 12th History Half Year Exam 2023-24 ~ Overall
अतः आज के इस आर्टिकल पोस्ट में मैने आप सभी बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले अर्धवार्षिक मासिक परीक्षा 2023 के लिए इतिहास के 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न एवं उसका उत्तर बताया हूँ। Bihar Board 12th History Half Year Exam 2023-24
🔻हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े🔻 |
|
WhatsApp Gr. | Telegram Gr. |
Facebook Page | Instagram Page |
Download App | Follow Google |