हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Bihar Board 11th Re-Admission 2023-25

Bihar Board 11th Re-Admission 2023-25: डिग्री कॉलेज में नमांकित छात्रों का पुनः से ofss से नमांकन होंगी, Read Full Info

Bihar Board 11th Re-Admission 2023-25: बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा कक्षा 11वीं में पढ़ रहे सभी छात्र-छात्राओं का पुनः से नामांकन होगी। 

इस आर्टिकल लेकर माध्यम से बिहार बोर्ड कक्षा 11 में री एडमिशन 2023-25 (Bihar Board 11th Re-Admission 2023-25) की संपूर्ण जानकारी विस्तार रूप से दी गई है। इसलिए आपसे भी आर्टिकल को ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक पढ़े…..

Bihar Board 11th Re-Admission 2023-25
Bihar Board 11th Re-Admission 2023-25

Bihar Board 11th Re-Admission 2023-25 Full Information

बिहार, शिक्षा विभाग, के द्वारा राज्य के अंगिभूत एवं डिग्री संबंधता प्राप्त महाविद्यालय में +2 की पढ़ाई व्यवस्था समाप्त कर राज्य के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंटरेस्ट स्थलीय पढ़ाई शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। सूचित करना है कि इंटरमीडिएट सत्र 2023 25 में आपका नामांकन को वर्तमान डिग्री महाविद्यालय से स्थानांतरित (बदलने) करने हेतु आपसे OFSS पोर्टल के स्टूडेंट्स लॉग इन पर (https://online.ofssbihar.in/studentlogin/studentlogin.aspx) पुनः +2 विद्यालयों का विकल्प भरने का अनुरोध किया जाया है।

आप दिनांक 21 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 के बिच पुनः OFSS पोर्टल के स्टूडेंट लॉगिन में निश्चित रूप से अपना विकल्प दे दें, ताकि कक्षा 12वीं में आपको दूसरें +2 विद्यालयों में हस्तांतरित किया जा सके। 

इसकी सूचना बिहार बोर्ड के द्वारा छात्रों को SMS के माध्यम से भी दिया जा रहा हैं। 

छत्रों को फिर से ऑनलाइन कॉलेज सिलेक्ट करना होगा – 

जी हाँ,  यदि आप भी वर्ष 2025 में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा मैं शामिल होने वाले हैं और आपका नामांकन कक्ष 11वीं में डिग्री कॉलेज में है तो आपको फिर से Ofss से लॉग इन करके +2 विद्यालयों का चयन करना होगा, जिससे आपका नमांकन कक्षा 12वीं में हो सके….. 

ये भी पढ़े – बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं में एडमिशन 2024 कब से होगा?

कैसे करें, फिर से ऑनलाइन नमांकन हेतु आवेदन….?

फिर से अपना +2 विद्यालय सेलेक्ट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले बिहार बोर्ड के अधिकारी वेबसाइट (ofssbihar.in) के Home Page पर विजिट करें। जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है –
  • Home Page पे आपको Students Log In  का लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने New Page ओपन होगा, जहाँ पे आपको इंटरमीडिएट में नमांकन हेतु आवेदन करने वाले आवेदक यहाँ करके login करें,
  • अब  आपसे ऑनलाइन करते समय दिये गए Registration Mobile Number तथा Password डाल कर Log In करना होगा।
  • अब अपना नया +2 विद्यालयों का चयन करें, तथा Submit कर दें।

Some Important Link – 

11th Re-Admission 2023-25 Link Click Here  (Link Active)
11th New Admision Date Session 2024-26 Click Here
Official Notice

Conclusion

अतः जिस भी छात्र / छात्रा का कक्षा 11वीं में नमांकन डिग्री कॉलेज में है, वो सभी छात्र / छात्रा ofssbihar.in पे जाकर फिर से अपना New +2 विद्यालयों का चयन कर ले, ताकि आपका नामांकन कक्षा 12वीं में आसानी से हो सके।

Bihar Board 11th Admission 2024 Date (Released): How To Apply & Download Merit List

Class 12th Geography Syllabus 2025

Bihar Board Breaking News: वार्षिक परीक्षा 9वीं एवं 11वीं में शामिल नहीं होने पर, 10वीं एवं 12वीं में नामांकन नहीं होगा, Big Update

🔻हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े🔻

WhatsApp Gr.  Telegram Gr.
Facebook Page Instagram Page
Download App Follow Google

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!