Jun Se Kaise Padhe: हेलो, दोस्तों यदि आप भी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे हैं? तो आपके लिए यह आर्टिकल लेख काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। क्योंकि इस आर्टिकल लेख के माध्यम से मैं आप सभी को बताने वाला हूं, जून से कैसे पढ़े? ताकि आप अपने बोर्ड परीक्षा 2025 में टॉपर बन जाओगे। इसलिए आप सभी इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े….
इस आर्टिकल लेख में Jun Se Kaise Padhai Karen? इसके लिए 8 महत्पूर्ण टिप्स दिया गया हैं, जो की आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
Jun Se Kaise Padhe ~ Overall
Post Category | Study Tips |
Name Of The Post? | Jun Se Kaise Padhe 2025 ? जून से पढ़कर बोर्ड परीक्षा 2025 में टॉपर कैसे बने?, Best Tips |
Class | Class 10th & 12th |
WhatsApp Channel | Click Here |
Official Website | Click Here |
Jun Se Kaise Padhe ~ जून से कैसे पढ़े ?
दोस्तों, बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के मन में यह सवाल हमेसा उठता रहता हैं, कि आखिर मैं कैसे पढू? ताकि बोर्ड परीक्षा में टॉपर बन सकू। हालंकि टॉपर हर कोई बच्चा नहीं बन पाता हैं, टॉपर वही बच्चे बनते हैं जो पढ़ाई को सीरियस लेकर पढ़ाई करते हैं, खूब मेहनत करते हैं।
लेकिन आपको यह भी जानकारी जानकर हैरानी होगी, कि एक रिसर्च में पाया गया हैं की Board Exam की तैयारी करने वाले बच्चों में से लगभग 70% बच्चा बोर्ड परीक्षा को सीरियस लेकर अपनी तैयारी तो करते हैं, लेकिन इसमें से मात्र 2-3% Students ही Topper List में आ पाते हैं।
इसके पीछे एक बड़ी वजह यह हैं कि बच्चे पढ़ाई तो करते हैं, परंतु सही रणनीति से पढ़ाई करते नहीं कर पाते हैं। और यदि आप खूब पढ़ेंगे परंतु सही रणनीति से नहीं पढ़ेंगे तो आप Topper List में शामिल नहीं हो पाएंगे।
इसलिए आप सभी को मैं इस आर्टिकल लेख के माध्यम से June Se Kaise Padhe?/ Jun Se Kaise Padhai Karen इसके लिए वैज्ञानिक द्वारा बताए गए 8 महत्वपूर्ण रणनीति बताऊंगा। जिसे यदि आप फॉलो करते हैं, तो निश्चित ही आप टॉपर बन जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं…….
Jun Se Kaise Padhe ~ 8th Best Tips
- Syllabus को समझे
- NCERT Book पढ़े
- Syllabus Complete करें
- PYQ पढ़े
- Model Paper Solve करें
- Rivision करें
- Writing सुधारे
- अंतिम कदम
आइए अब विस्तार से समझते हैं, कैसे हम ऊपर बताए गए 8 Tips को फॉलो करके टॉपर बन सकते हैं?.
1. Syllabus को समझे
दोस्तों, बहुत सारे Students पूरे के पूरे साल पढ़ाई करते हैं , परंतु यदि उससे परीक्षा के समय में या परीक्षा देने के दिन भी Syllabus के बारे में पूछ लिया जाता हैं कि बताओ बाबू आपके Hindi/History/Physics/Math & etc सब्जेक्ट का Syllabus क्या हैं? तो वे बच्चे बता नहीं पाते हैं। मतलब की वे बच्चे पढ़ाई तो किया परंतु उसको पता ही नहीं हैं कि उसका Syllabus क्या हैं? तो वे बच्चे टॉपर भी नहीं बन सकते हैं।
इसलिए यदि आपको टॉपर बनना हैं तो सबसे पहले आपको अपने सारे विषय (All Subjects) का Syllabus पता करना होगा। ताकि आपको पता रहे हैं, कि आपको पढ़ना क्या है? आपको किस चैप्टर पे ज्यादा टाइम देना है, किसपर नहीं देना हैं।
2. NCERT Book पढ़े
जब आपको अपना Syllabus समझ आ गया है तो अब आपको दूसरा कदम उठाना होगा। यानी NCERT BOOK से अपनी Syllabus को Complete करना होगा। क्योंकि सबसे ज्यादा बोर्ड परीक्षा में Ncert Book से ही प्रश्न आते हैं।
याद रखे, Language Subject की तैयारी आपको अपने राज्य के द्वारा जारी किए गए State Book से ही करना होगा।
3. Syllabus Complete करें
अब यदि अपने एनसीईआरटी बुक पढ़ना शुरू कर दिया तो आपको तीसरा कदम यह उठाना होगा कि December माह तक या बोर्ड परीक्षा शुरू होने के 2 महीने पहले तक आपको अपना Syllabus पूरी तरह से Complete करना होगा। ताकि बोर्ड परीक्षा के Syllabus के अंदर का कही का भी प्रश्न रहे तो आप आसानी से सॉल्व कर सको।
यदि आप ऊपर बताए गए 3 Steps को ईमानदारी पूर्वक पूरा कर लेते हैं तो आप मान लीजिए आपके बोर्ड परीक्षा की 70% तैयारी हो गया हैं। बाकी 30% की तैयारी को पूरा करने के लिए नीचे बताए गए Steps को follow करें।
4. PYQ पढ़े
दोस्तों सिलेबस को पूरा करने के बाद आपको अब PYQ यानी Previous Year Question को पढ़ना चाहिए। या PYQ को खुद से Solve करना चाहिए। इससे आपको यह अंदाजा लगेगा कि आखिर बोर्ड परीक्षा में किस किस प्रकार का क्वेश्चन पूछा जाता हैं? कौन से प्रश्न काफी महत्वपूर्ण हैं? तथा किस चैप्टर से अधिक प्रश्न पूछा जाता हैं। इसलिए आप सभी Previous Year Question को अवश्य पढ़े तथा खुद से सॉल्व करें।
बोर्ड परीक्षा में 5-10% प्रश्न पिछले साल पूछे गए प्रश्न को ही फिर से पूछा जाता हैं। अतः आप सभी कम से कम अंतिम 5 वर्षो का PYQ जरूर पढ़े।
5. Model Paper Solve करें
दोस्तों, बोर्ड परीक्षा की तैयारी को ऊंचाई पर ले जाने के लिए आपको बोर्ड के द्वारा जारी किए गए Model Paper तथा Market में आए विभिन्न Model Paper को सॉल्व करना चाहिए। इससे आपकी प्रैक्टिस अच्छा होता हैं।
याद रखें, Model Paper प्रत्येक विषय के कम से कम 10 Set को सॉल्व करें। तथा उसे याद भी करें।
6. Rivision करें
दोस्तों यदि आपने ऊपर बताए गए 5 स्टेप्स को अच्छे से कर लिया तो निश्चित ही आप टॉपर बन जाएंगे। लेकिन टॉपर कब बनेंगे? जब आपने जो पढ़ा, जो याद किया, जो प्रैक्टिस किया वे सब पूर्ण रूप से परीक्षा देने के दिन याद रहें। परंतु 90% से अधिक छात्र/छात्रा को परीक्षा के दिन जब प्रश्न इसके सामने आता हैं तो वे उसे बना नहीं पाते हैं, और वे खुद से सोचते रहते हैं कि अरे यार मैंने इसको पढ़ा हैं, पर आंसर क्यों याद नहीं आ रहा हैं।
दोस्तों इसका बड़ा वजह वैज्ञानिकों ने बताया हैं कि हमारा दिमाग किसी भी चीज को 24-48 घंटो तक ही किसी भी चीज को याद रख पाता हैं। उसके बाद यदि हम उसे रिवीजन न करें तो वे हमारा दिमाग धीरे धीरे भूल जाता हैं।
इसलिए आपने जो पढ़ाई किया उसको प्रत्येक दिन सोते वक्त रात को या जागते वक्त सुबह को एक बार रिवीजन करना चाहिए। ताकि अपने जो पढ़ा उसे आप कभी नहीं भूल सके। यदि आपके पास प्रत्येक दिन समय नहीं मिलता हैं, तो आप सप्ताह में एक दिन या महीना के एक दिन पीछे पढ़े गए सभी चीजों को ध्यान पूर्वक Revision करें।
मेरी बात माने तो आपको बोर्ड परीक्षा के 2 महीने पहले से ही किसी भी नई टॉपिक को नहीं पढ़ना चाहिए। केवल 2 महीने आपने जो पूरे एक साल पढ़े हैं, उसका Revision करना चाहिए। ताकि जब आप बोर्ड परीक्षा में बैठे तो आपको प्रश्न के साथ उत्तर भी याद रहें।
7. Writing सुधारे
दोस्तों यदि आपने ऊपर बताए गए 6 Tips को फॉलो कर लिए परंतु यदि आपका Writing अच्छा नहीं होगा तो आपको बोर्ड परीक्षा में सही सही उत्तर लिखने के बावजूद भी कम मार्क्स दिया जाएगा। क्योंकि बोर्ड परीक्षा का कॉपी चेक करने वाले यह नहीं जानते हैं कि आप कौन हो? या आप पढ़ने में कैसा हो? यदि वे आपका कुछ देखते हैं तो वे आपका Copy ही हैं। इसलिए बोर्ड परीक्षा की कॉपी ऐसे लिखे, जिससे कॉपी चेक करने वाले को कॉपी से मोहब्बत हो जाए। और वे आपको भरपूर मार्क्स दे सके।
इसलिए यदि आपका Writing बेहतर नहीं हैं तो आप अपना राइटिंग को सुधारे। तथा बोर्ड परीक्षा में कॉपी को दुल्हन की तरह सजा-सजा कर लिखें।
8. अंतिम कदम
अतः मैंने आप सभी को इस आर्टिकल लेख के माध्यम से टॉपर बनने बनने के अब तक 7 Important Tips बता दिया हूं। यह अंतिम टिप्स बताने जा रहा हूं, आप जब परीक्षा देने जाए तो परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे। तथा अपने Admit Card पे दिए गए सारे दिशा निर्देश का पालन करते हुए परीक्षा को ध्यान पूर्वक दे। वर्ना एक भी गलती करने पर आपका सारा का सारा मेहनत बर्बाद हो जाएगा।
Jun Se Kaise Padhe ~ Conclusion
अतः इस आर्टिकल लेख के माध्यम से मैने आप सभी को जून से कैसे पढ़े? (June Se kaise Padhe) इसकी सम्पूर्ण जानकारी दिया हूं। उम्मीद करते हैं, यदि आप इन बातों को फॉलो करेंगे तो निश्चित ही आप बोर्ड परीक्षा का टॉपर बनेंगे।
🔻हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े🔻 |
|
WhatsApp Gr. | Telegram Gr. |
Facebook Page | Instagram Page |
Download App | Follow Google |