टेकहुड प्राइवेट आई.टी.आई. सीतामढ़ी में आयोजित रोजगार मेला में 110 बच्चे को मिला रोजगार | Techood ITI Sitamarhi
Techood ITI Sitamarhi
टेकहुड आई.टी.आई. बरियारपुर, सीतामढ़ी में 14 अप्रैल को आयोजित हुए रोजगार मेला में लगभग 200 से अधिक छात्र शामिल हुए। जिसमें से Dixon Technology Indian Limited, Noida Sector – 63 के HR (अभिजीत कुमार) द्वारा लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर लगभग 110 छात्र को चयन किया गया।

टेकहुड आई.टी.आई. रोजगार के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत :
संस्थान के प्राचार्य सत्यम आलोक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टेकहुड आई.टी.आई. छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
रोजगार कार्यक्रम में मौजूद रहे :
रोजगार कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर प्रवीण कुमार एवं शिक्षक धीरज कुमार अजय कुमार, बूधेन्द्र कुमार एवं अन्य लोग शामिल रहे तथा सभी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए।
