टेकहुड प्राइवेट आई.टी.आई. सीतामढ़ी में आयोजित रोजगार मेला में 110 बच्चे को मिला रोजगार | Techood ITI Sitamarhi

टेकहुड प्राइवेट आई.टी.आई. सीतामढ़ी में आयोजित रोजगार मेला में 110 बच्चे को मिला रोजगार | Techood ITI Sitamarhi

Techood ITI Sitamarhi

टेकहुड आई.टी.आई. बरियारपुर, सीतामढ़ी में 14 अप्रैल को आयोजित हुए रोजगार मेला में लगभग 200 से अधिक छात्र शामिल हुए। जिसमें से Dixon Technology Indian Limited, Noida Sector – 63 के HR (अभिजीत कुमार) द्वारा लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर लगभग 110 छात्र को चयन किया गया। 

बेरोजगार युवाओं से भरा हॉल

टेकहुड आई.टी.आई. रोजगार के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत :

संस्थान के प्राचार्य सत्यम आलोक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि टेकहुड आई.टी.आई. छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

रोजगार कार्यक्रम में मौजूद रहे :

रोजगार कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर प्रवीण कुमार एवं शिक्षक धीरज कुमार अजय कुमार, बूधेन्द्र कुमार एवं अन्य लोग शामिल रहे तथा सभी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए।

Share This:

नेसार सर, BSEB CAREER के संस्थापक हैं। वे 5 साल के अनुभवी और समर्पित ब्लॉगर हैं, जो शिक्षा, नौकरी, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी देने के लिए जाने जाते हैं। इनका उद्देश्य युवाओं को सही जानकारी देकर उनका भविष्य बेहतर बनाना है। @nesarsirofficial

Leave a Comment