SSC CPO Exam City 2025: एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर परीक्षा की एग्जाम सिटी जारी, यहां से चेक करें

SSC CPO Exam City 2025, इंकलाब जिंदाबाद दोस्तों,SSC CPO Exam City 2025 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CPO SI Exam City 2025 की जानकारी आधिकारिक रूप से जारी कर दी है। यह परीक्षा 9 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने Self Slot Booking कर लिया था, उनके लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन 29 नवंबर 2025 से उपलब्ध करा दिया गया है।

अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर लॉगिन करके अपना Exam City, Exam Date और Exam Shift देख सकते हैं।

SSC CPO Exam City 2025
SSC CPO Exam City 2025

SSC CPO Exam City 2025 Overview

नीचे दी गई टेबल में SSC CPO 2025 से जुड़ी सभी मुख्य जानकारियाँ दी गई हैं। साथ ही यहां भी नजर दोहरा कर जानकारी हासिल करें। 

विवरण जानकारी
Recruitment Organization Staff Selection Commission (SSC)
Post Name Sub-Inspector (SI)
Exam Name Sub-Inspector in Delhi Police & CAPFs Examination 2025
Total Posts 3073
Salary Level-6 (₹35,400 – ₹1,12,400)
Job Location All India
Category SSC CPO SI Exam City 2025
Mode of Apply Online
Application Date 26 September – 16 October 2025
Exam Date 9 December – 12 December 2025
Self Slot Booking 17 November – 21 November 2025
Official Website ssc.gov.in

SSC CPO Exam City 2025 Latest News

SSC CPO Sub-Inspector Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक स्वीकार किए गए थे। यह भर्ती कुल 3073 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। आयोग ने पुष्टि की है कि SSC CPO SI Exam 9 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक पूरे देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगा।

Self Slot Selection का मौका अभ्यर्थियों को 17 नवंबर से 21 नवंबर 2025 तक दिया गया था। जिन उम्मीदवारों ने यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली थी, उनके लिए Exam City की जानकारी 29 नवंबर 2025 को जारी कर दी गई। इसमें अभ्यर्थी अपनी पसंद के अनुसार चुनी गई exam city, exam date और shift देख सकते हैं।

SSC CPO Exam City 2025 Self Slot Selection

कई अभ्यर्थियों ने Self Slot Selection प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया था। ऐसे सभी उम्मीदवारों को SSC ने एक अंतिम अवसर दिया है। वे 4 दिसंबर 2025 सुबह 11:00 बजे तक अपना पसंदीदा Exam City चुन सकते हैं।अगर इस समय सीमा के अंदर विकल्प नहीं चुना गया तो

  • ऐसे अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा
  • उनकी परीक्षा city आयोग स्वतः निर्धारित नहीं करेगा
  • परीक्षा में शामिल होना संभव नहीं रहेगा

इसलिए SSC द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस को जरूर चेक करके समय पर Exam City चयन कर लेना आवश्यक है।

How to Check SSC CPO Exam City 2025

SSC CPO SI Exam City चेक करने की पूरी प्रक्रिया नीचे चरण-दर-चरण दी गई है:

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएँ।
  • होमपेज पर दिए गए Login विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अपना Registration Number, Password और Captcha Code दर्ज करके लॉगिन करें।
  • इसके बाद “SSC CPO Exam City 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर Exam City Intimation Slip खुल जाएगी।

यहाँ आप अपनी।

  • परीक्षा सिटी
  • परीक्षा तिथि (Exam Date)
  • परीक्षा शिफ्ट (Shift Timing)
  • आसानी से देख सकते हैं।

यह सिर्फ Exam City जानकारी है – Admit Card परीक्षा से 3–4 दिन पहले जारी किया जाएगा।

SSC CPO Exam City 2025 – FAQs

1. SSC CPO Exam City 2025 कब जारी हुई है?

  • SSC ने Self Slot Booking करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 29 नवंबर 2025 को Exam City Intimation Slip जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने स्लॉट नहीं चुना था, उन्हें 4 दिसंबर 2025 तक का मौका दिया गया है।

2. SSC CPO Exam 2025 कब आयोजित किया जाएगा?

  • SSC CPO SI परीक्षा 9 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।

3. SSC CPO Exam City 2025 कैसे चेक करें?

  • अभ्यर्थी SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर लॉगिन करके “CPO Exam City 2025” लिंक पर क्लिक करें। वहां उन्हें Exam City, Exam Date और Exam Shift की जानकारी मिल जाएगी।

4. क्या Exam City Intimation Slip ही Admit Card है?

  • नहीं। Exam City Intimation Slip सिर्फ परीक्षा सिटी और शिफ्ट की जानकारी देती है। Admit Card परीक्षा से 3–4 दिन पहले अलग से जारी किया जाएगा।

5. अगर किसी ने Self Slot Booking नहीं किया तो क्या होगा?

  • ऐसे अभ्यर्थियों को SSC ने आखिरी मौका दिया है कि वे 4 दिसंबर 2025 सुबह 11 बजे तक अपना Exam City चुन लें। ऐसा नहीं करने पर उनका Admit Card जारी नहीं किया जाएगा।

Conclusion || निष्कर्ष 

SSC CPO Exam City 2025 की घोषणा अभ्यर्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके आधार पर वे अपनी परीक्षा की तैयारी और यात्रा की योजना आसानी से बना सकते हैं। आयोग ने Self Slot Booking करने वाले उम्मीदवारों के लिए 29 नवंबर 2025 से Exam City जारी कर दी है, जबकि जिन अभ्यर्थियों ने Slot Selection नहीं किया था, उन्हें 4 दिसंबर 2025 सुबह 11 बजे तक अंतिम अवसर दिया गया है। समय पर Exam City चुनने और आधिकारिक वेबसाइट से अपनी Exam Intimation Slip डाउनलोड करना बहुत जरूरी है।

आगे चलकर Admit Card परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा, इसलिए SSC की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहना चाहिए। यह लेख सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को सरल भाषा में समझाता है ताकि अभ्यर्थी बिना किसी परेशानी के अपनी SSC CPO Exam City 2025 चेक कर सकें।

Important Links

लिंक क्लिक करें
SSC CPO Exam City 2025 Check Here
SSC CPO Exam City & Self Slot Selection Notice View Here
SSC Official Website ssc.gov.in
Whatapp channel  Click Here
Telegram Channel  Click Here
Share This:

🔻हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े🔻

WhatsApp Gr.  Telegram Gr.
Facebook Page Instagram Page
Download App YouTube Channel

MR. Kaunain Ali (कौनैन अली),रामनगरा, सीतामढ़ी (बिहार) के मूल निवासी हैं और वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं।और वही रहकर इग्नू (IGNOU) से PG की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें शिक्षा से जुड़ी खबरें देने का 2 साल का अनुभव है। वे वर्तमान में BSEBCAREER.COM पर शिक्षा, परीक्षा और सरकारी योजनाओं से संबंधित लेख लिखते हैं।

Leave a Comment