LNMU UG Admission 2025-29 Apply Link Active

LNMU UG Admission 2025-29: नमस्कार दोस्तों, ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा से शैक्षणिक सत्र 2025-29 से स्नातक में नामांकन के लिए अधिकारिक सूचना जारी कर दिया गया हैं। इच्छुक विद्यार्थी यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट (lnmu.ac.in) से ऑनलाइन नामांकन के लिए दिनांक 22 अप्रैल 2025 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 रखा गया हैं।

इस लेख में ऑनलाइन आवेदन की संपूर्ण जानकारी दिया गया हैं साथ ही साथ ऑनलाइन आवेदन करने का क्विक लिंक्स भी प्रदान किया गया है, इसलिए विद्यार्थियों से अनुरोध हैं, लेख को ध्यान पूर्वक शुरू से अंत तक पढ़े एवं ऑनलाइन की प्रकिया को पूरा करें…..

LNMU UG Admission 2025-29

LNMU UG Admission 2025-29 ~ OverAll

Name OF The University  Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga
Name OF The Article LNMU UG Admission 2025-29 Apply Link Active
Courses Name UG CBCS Like – B.A/B.Sc/B.Com
Course Duration 4 Years
Course Session 2025-29
Admission Application Notification Out Date  19 April 2025
Admission Apply Start Date 22 April 2025
Admission Apply End Date  15 May 2025
Admission Apply With Late Fine Date  16 May to 18 May 2025
Official Website @lnmu.ac.in

LNMU UG Admission 2025-29 ~ सम्पूर्ण जानकारी

नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से शैक्षणिक सत्र 2025-29 से स्नातक कोर्स (B.A / B.Sc & B.Com) में नामांकन लेना चाहते हैं तो यूनिवर्सिटी ने नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 अप्रैल 2025 से 15 मई 2025 तक लेगी। वही, विलंब शुल्क के साथ 16 मई 2025 से 18 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यूनिवर्सिटी ने इसकी सूचना अधिकारिक नोटिस जारी करते हुए दिया हैं, जिसे आप नीचे देख सकते हैं –

LNMU UG Admission 2025-29

Important Dates For LNMU UG CBCS Admission 2025-29

Events  Dates
Admission Notification Out Date 19 April 2025
Admission Application Apply Start Date 22 April 2025
Admission Application Apply End Date 15 May 2025
Admission Application Apply Date With Late Fine 16 May 2025 to 18 May 2025
LNMU 1st Merit List 2025-29 Released Date May 2025, Last Week’s (High Expected)
LNMU 2nd Merit List 2025-29 Released Date June 2025, 2nd Week (High Expected)
Spot Admission Date June 2025, Last Week (High Expected)

LNMU UG Admission Application Apply Fee 2025 ?

दोस्तों, ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा से स्नातक सत्र 2025-29 से नामांकन लेने वाले विद्यार्थी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क नीचे टेबल के माध्यम से दिया गया हैं –

Category Fee
GEN / OBC / EWS ₹650/-
SC / ST ₹650/-

Importants Documents For LNMU Ug Admission 2025

दोस्तों, LNMU UG CBCS Admission 2025-29 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्न दस्तावेज लगेंगे –

  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • प्रोविजनल / ओरिजिनल सर्टिफिकेट (लागू हो तो)
  • चरित्र प्रमाण पत्र (लागू हो तो)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) प्रमाण पत्र (लागू हो तो)
  • स्कूल/कॉलेज छोड़ने का परित्याग प्रमाण पत्र
  • कम से कम दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड
  • आदि

Eligibility Criteria for LNMU UG Admission 2025-29

दोस्तों, UG CBCS Course 2025-29 में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों की न्यूनतम शिक्षा 12वीं पास 45 प्रतिशत अंको से होनी आवश्यक हैं। हालांकि, B.A, B.Sc & B.Com में नामांकन लेने के लिए यूनिवर्सिटी के द्वारा अलग – अलग योग्यता निर्धारित की गई हैं, जो इस प्रकार से हैं –

  • UG BA (Bachelor’s Of Arts) – इस कोर्स में नामांकन लेने वाले छात्र/छात्रा केवल 12वीं (आर्ट्स, साइंस तथा कॉमर्स) पास होना आवश्यक हैं।
  • UG B.Sc (Bachelor’s Of Science) – इस Course में नामांकन के लिए छात्र/छात्रा का I.Sc (इंटर साइंस) पास होना आवश्यक हैं।
  • UG B.Com (Bachelor’s Of Commerce) – इस Course में नामांकन के लिए छात्र/छात्रा का I.Com (इंटर कॉमर्स) पास होना आवश्यक हैं।

चयन प्रक्रिया (Merit List & Admission Process)

  • आवेदन के बाद Merit List जारी की जाएगी, जो 12वीं के अंकों के आधार पर तैयार होगी।
  • विश्वविद्यालय Cut-Off List जारी करेगा, जिसके आधार पर विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित किया जाएगा।
  • चुने गए छात्रों को दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) और नामांकन शुल्क भुगतान करके संबंधित कॉलेज में नामांकन लेना होगा।

How To Apply LNMU UG Admission 2025-29 Step-by-Step Full Prosess

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों को निम्न स्टेप्स को फॉलो करने होंगे –

  • सबसे पहले छात्रों को यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in पर विजिट करना होगा। LNMU UG Admission 2025-29
  • अब छात्रों को यहां पे LNMU UG CBCS Admission 2025 के नाम से लिंक मिलेगा, जिसपर क्लिक करके छात्रों को सबसे पहले खुद को Registration करना होगा।
  • अब छात्रों को University के द्वारा दिए गए Unique ID तथा रजिस्टर Mobile Number से Login करना होगा। LNMU UG Admission 2025
  • अब आपको Admission Application Form Fill-Up ध्यान पूर्वक भरने होंगे।
  • अंत में, Admission Form Fill-Up Application Fee ऑनलाइन के माध्यम से भुगतना करने होंगे।

अब आपको ऑनलाइन नामांकन की रसीद मिल जाएगा, जिसे Print बटन पे क्लिक करके फोटोकॉपी कराकर भविष्य में काम आने हेतु रख लेंगे।

Some Important Links

Admission Apply Now(Link Active On 22 April 2025)  Download Full Notification
Join WhatsApp Channel APPLY NOW for BRABU UG Admission 2025-29

Conclusion

अतः इस लेख के माध्यम से मैंने आप सभी को LNMU UG Admission 2025-29 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया हूं। उम्मीद करते हैं, आपको यह लेख पसंद आया होगा। शुक्रियां।

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

LNMU UG Admission Apply Start Date 2025 ?

Ans – 22 Appril 2025

LNMU UG Admission Apply End Date 2025 ?

Ans – 18 May 2025

LNMU UG CBCS Admission Apply Website Name ?

Ans – http://lnmu.ac.in

🔻हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े🔻

WhatsApp Gr.  Telegram Gr.
Facebook Page Instagram Page
Download App Follow Google

Leave a Comment