हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Class 10th Physics Chapter 2 Objective Question Answer In Hindi: मानव नेत्र तथा रंग-बिरंगा संसार

Class 10th Physics Chapter 2 Objective Question Answer In Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल लेख में मैंने आप सभी को NCERT Class 10th Physics Chapter 2 MCQ बताया हूं। हमारे द्वारा बताए गए सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि नीचे दिए गए प्रश्नों में से ही बोर्ड परीक्षा में प्रश्न सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए सभी बोर्ड के बच्चे नीचे दिए गए प्रश्न एवं उसके उत्तर को ध्यान पूर्वक अध्यन करें ताकि आपकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी बेहतर हो सके।

Topic Cover This Article – Class 10th Physics Chapter 2 MCQ In Hindi, Class 10th Physics Chapter 2 Objective Question Answer, Physics Chapter 2 MCQ Class 10, Physics Chapter 2 Objective Question For Class 10th, Bihar Board Class 10th Physics Chapter 2 Objective Question Answer, Class 10 Physics Chapter 2 Objective Question Answer Bihar Board, 10th Physics Chapter 2 mcq in hindi, ncert class 10th physics chapter 2 mcq in hindi,

Class 10th Physics Chapter 2 Objective Question Answer In Hindi

Class 10th Physics Chapter 2 Objective Question Answer In Hindi ~ OverAll

Class  Class 10th 
Pattern  NCERT 
BOARD  Bihar, UP, JAC, MP, Delhi, Haryana, & Other Boards.
Subject Name  Physics (भौतिकी)
Chapter Name 2. मानव नेत्र तथा रंग-बिरंगा संसार
Question Types  Objective (MCQ)
10th All Subjects Preparation  Click Here
Pdf Download Click Here
WhatsApp Channel Follow Now

Class 10th Physics Chapter 2 Objective Question Answer In Hindi

Chapter Name – 2. मानव नेत्र तथा रंग-बिरंगा संसार

1. मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब है, वह है …?
(A) कॉर्निया
(B) परितारिका
(C) पुतली
(D) दृष्टि पटल

Answer:- D

2. किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है?
(A) कॉर्निया
(B) रेटिना
(C) पुतली
(D) आइरिस

Answer:- B

3. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है?
(A) उत्तल
(B) अवतल

(C) वलयाकार

(D) बाइफोकल

Answer:- A

4. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता है?
(A) काँच की सिल्ली
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) प्रिज्म

Answer:- D

5. दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है?
(A) बैंगनी
(B) लाल
(C) नीला
(D) पीला

Answer:- B

6. सामान्य नेत्र के लिए सुस्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है
(A) 25 m
(B) 2.5 m
(C) 25 cm
(D) 2.5 cm

Answer:- C

7. जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है
(A) दूर दृष्टिदोष
(B) निकट दृष्टि दोष
(C) जरा दृष्टिदोष
(D) वर्षांधता

Answer:- A

8. चन्द्रमा पर खड़े अंतरिक्ष यात्री को आकाश प्रतीत होता है
(A) नीला
(B) उजला
(C) लाल
(D) काला

Answer:- D

9. निकट दृष्टिदोष का निवारण किस लेंस से हो ता है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बाइफोकल
(D) सिलिन्ड्रिकल

Answer:- B

10. स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का झुकाव अधिक होता है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) हरा

Answer:- A

11. प्रकाश के किस रंग कर तरंगदैय सबसे अधिक होता है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) हरा

Answer:- A

12. किस दुष्ट दोष को अवतल और उरात दोनों लेसों से बने दिभेकी लेस होट संशोधित किया जा सकता है?
(A) निकट दृष्टि दोष
(B) दीर्घ दृष्टि दोष
(C) जरा-दूर दृष्टित्ता
(D) मोतियाबिंद

Answer:- C

13. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है, तो वायु के सूक्ष्म कण किस रंग के प्रकाश को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं?
(A) नीला
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) हरा

Answer:- A

14. एक स्वस्थ आँख के दूरी बिन्दु होता है
(A) 25 सेमी
(B) शून्य
(C) 250 सेमी
(D) अनंत

Answer:- D

15. मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिव बनाते हैं यह है
(A) कॉर्निया
(B) परितारिका
(C) पुतली
(D) दृष्टिपटल

Answer:- D

16. मानव नेत्र, अभिनेत्र लेस की फोकस दूरी समायोजित कर विभित्र दूरियों पर रखी वस्तुओं को फोकसित कर सकता है। ऐसा हो पाने का कारण है
(A) जय-दूरदृष्टिता
(B) समंजन
(C) निकट-दृष्टिता
(D) दीर्घ-दृष्टिता

Answer:- B

17. श्वेत प्रकाश कितने रंगों के मेल से बना होता है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 7

Answer:- D

18. नेत्र लेंस की फोकस दूरी कम हो जाने से कौन-सा दृष्टि दोष होता है?
(A) निकट दृष्टिदोष
(B) दूर दृष्टिदोष
(C) जरा दूरदर्शिता
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

19. 1A (एंगस्ट्रान) का मान क्या होता है
(A) 10-10 m
(B) 10- 8 m
(C) 10-11 m
(D) इनमें कोई नहीं

Answer:- A

20. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है
(A) परितारिका द्वारा
(B) पुतली द्वारा
(C) दृष्टिपटल द्वारा
(D) पक्ष्माभी पेशियों द्वारा

Answer:- D

21. कैमरे की तरह नेत्र में प्रवेश करते प्रकाश के परिमाण को नियंत्रित करता है
(A) कॉर्निया
(B) लेंस
(C) पुतली
(D) आइरिस

Answer:- D

22. मानव नेत्र में प्रकाश किस रास्ते प्रवेश करता है?
(A) कोर्निया
(B) लेस
(C) पुतली
(D) आइरिस

Answer:- C

23. आकाश का रंग नीला होने का कारण है
(A) परावर्तन
(B) प्रकीर्णन
(C) अपवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

24. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है
(A) नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर
(B) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
(C) कोर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

26. नेत्र द्वारा किसी वस्तु का कैसा प्रतिबिब बनता है?
(A) काल्पनिक, सीधा और छोटा
(B) वास्तविक, उलटा तथा बड़ा
(C) वास्तविक, उलटा तथा छोटा
(D) काल्पनिक, उलटा तथा बड़ा

Answer:- C

27. नेत्र-लेंस को फोकस दूरी कम हो जाने पर कौन-सा दृष्टि-दोष उत्पन्न होता है?
(A) दूर-दृष्टिदोष
(B) निकट-दृष्टिदोष
(C) जरादूरदर्शिता
(D) इनमें कोई नहीं

Answer:- B

28. एक प्रिज्म कितने सतहों से घिरा रहता है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Answer:- B

29. पुतली के साइज को कौन नियंत्रित करता है?
(A) पक्ष्माभी
(B) परितारिका
(C) नेत्र लेंस
(D) रेटिना

Answer:- D

30. आकाश का नीला रंग होना किस परिघटना का परिणाम है?
(A) अपवर्तन
(B) प्रकीर्णन
(C) परावर्तन
(D) इनमें कोई नहीं

Answer:- B

31. खतरे के निशान के रूप में किस रंग का प्रयोग किया जाता है?
(A) बैंगनी
(B) लाल
(C) हरा
(D) पीला

Answer:- B

32. इंद्रधनुष का भीतरी हिस्सा किस रंग का होता है?
(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) पीला
(D) हरा

Answer:- B

33. श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से गुजरता है तो सर्वाधिक विचलन होता है?
(A) लाल रंग का
(B) पीले रंग का
(C) बैंगनी रंग का
(D) हरे रंग का

Answer:- C

34. जब श्वेत प्रकाश काँच के प्रिज्म से गुजरता है तो प्रिज्म के आधार की ओर अधिकतम झुकी प्रकाश-किरण का रंग होता है?
(A) नीला
(B) लाल
(C) हरा
(D) बैंगनी

Answer:- D

35. चन्द्रमा से देखने पर आकाश दिखाई देत्ता है
(A) बैंगनी
(B) नीला
(C) काला
(D) लाल

Answer:- C

36. प्रकाश के किन रंगों में प्रकीर्णन सबसे कम होता है?
(A) बैंगनी में
(B) नीले में
(C) पीले में
(D) लाल में

Answer:- D

37. प्रकाश का घटक तरंगों में टूटना कहलाता है
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) परिक्षेपण
(D) प्रकीर्णन

Answer:- C

38. इंद्रधनुष बनने में आवश्यक है कि सूर्य की किरणों में निम्नलिखित बातें हों
(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) अपवर्तन तथा परावर्तन दोनों
(D) अपवर्तन तथा पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

Answer:- D

39. इंद्रधनुष का भितरी हिस्सा किस रंग का होता है?
(A) लाल
(B) बैगनी
(C) पीला
(D) हरा

Answer:- B

40. आँख व्यवहार करता है
(A) अवतल दर्पण की तरह
(B) उत्तल लेंस की तरह
(C) समतल दर्पण की तरह
(D) अवतल लेंस की तरह

Answer:- B

Class 10th Physics Chapter 2 Objective Question Answer In Hindi ~ निष्कर्ष

अतः इस आर्टिकल लेख के माध्यम से मैंने आप सभी को Class 10th Physics Chapter 2 Objective Question Answer In Hindi बताया हूं। उम्मीद करते हैं, आपको यह आर्टिकल लेख पसंद आया होगा।

Share This:

🔻हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े🔻

WhatsApp Gr.  Telegram Gr.
Facebook Page Instagram Page
Download App Follow Google

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!