Class 10th Physics Chapter 1 Objective Question Answer In Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल लेख में मैंने आप सभी को NCERT Class 10th Physics Chapter 1 MCQ बताया हूं। हमारे द्वारा बताए गए सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि नीचे दिए गए प्रश्नों में से ही बोर्ड परीक्षा में प्रश्न सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए सभी बोर्ड के बच्चे नीचे दिए गए प्रश्न एवं उसके उत्तर को ध्यान पूर्वक अध्यन करें ताकि आपकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी बेहतर हो सके।
Topic Cover This Article – Class 10th Physics Chapter 1 MCQ In Hindi, Class 10th Physics Chapter 1 Objective Question Answer, Physics Chapter 1 MCQ Class 10, Physics Chapter 1 Objective Question For Class 10th, Bihar Board Class 10th Physics Chapter 1 Objective Question Answer, Class 10 Physics Chapter 1 Objective Question Answer Bihar Board, 10th Physics Chapter 1 mcq in hindi, ncert class 10th physics chapter 1 mcq in hindi,
Class 10th Physics Chapter 1 Objective Question Answer In Hindi ~ OverAll
Class | Class 10th |
Pattern | NCERT |
BOARD | Bihar, UP, JAC, MP, Delhi, Haryana, & Other Boards. |
Subject Name | Physics (भौतिकी) |
Chapter Name | 1. प्रकाश : परावर्तन तथा अपवर्तन |
Question Types | Objective (MCQ) |
10th All Subjects Preparation | Click Here |
Pdf Download | Click Here |
WhatsApp Channel | Follow Now |
Class 10th Physics Chapter 1 Objective Question Answer In Hindi ~
Chapter Name – 1. प्रकाश : परावर्तन तथा अपवर्तन
1. किस दर्पण में केवल आभासी प्रतिबिंब बनेगा ?
(A) समतल
(B) अवतल
(C) उत्तल
(D) समतल तथा उत्तल
Answer:- D
2. समतल दर्पण में प्रतिबिंब की प्रकृति क्या होती है?
(A) वास्तविक
(B) वास्तविक और उलटा
(C) वास्तविक और सीधा
(D) आभासी तथा बराबर
Answer:- D
3. गोलीय दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की
(A) आधी होती है
(B) दुगुनी होती है
(C) तिगुनी होती है
(D) चौथाई होती है
Answer – B
4. प्रकाश तरंग उदाहरण है
(A) ध्वनि तरंग का
(B) विद्युत-चुंबकीय तरंग का
(C) पराबैंगनी तरंग का
(D) पराश्रव्य तरंग का
Answer:- B
5. दर्पण सूत्र है
(A) 1/F= 1/(V ) + 1/U
(B) 1/V= 1/(F ) – 1/U
(C) 1/U= 1/(F ) – 1/U
(D) 1/U= 1/(V ) – 1/F
Answer:- A
6. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है
(A) r = 2r
(B) f = r
(C) f = R/2
(D) r = F/2
Answer:- C
7. एक गोलीय दर्पण द्वारा बने प्रतिबिंब का आवर्धन ऋणात्मक हो, तो प्राप्त प्रतिबिंब
(A) उलटा होगा
(B) सीधा होगा
(C) सीधा भी हो सकता है और उलटा भी
(D) इनमें सभी गलत हैं
Answer:- A
8. सोलर कूकर में व्यवहार किया जाता है
(A) अवतल दर्पण का
(B) उत्तल दर्पण का
(C) समतल दर्पण का
(D) परावलयिक दर्पण का
Answer:- A
9. मोटर चालक के सामने दर्पण (साइड मिरर) लगा होता है
(A) अवतल
(B) समतल
(C) उत्तल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- C
10. सर्चलाइट का परावर्तक सतह होता है
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) उत्तल और अवतल
Answer:- B
11. प्रकाश की किरणें गमन करती हैं
(A) सीधी रेखा में
(B) टेढ़ी रेखा में
(C) किसी भी दिशा में
(D) उपर्युक्त सभी
Answer:- A
12. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Answer:- B
13. किस दर्पण में बड़ा प्रतिबिम्ब बनता है?
(A) समतल
(B) अवतल
(C) उत्तल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- B
14. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है
(A) वास्तविक
(B) काल्पनिक
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Answer:- B
15. दाढ़ी बनाने में कौन-सा दर्पण उपयुक्त होता है?
(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) इनमें कोई नहीं
Answer:- C
16. परावर्तन के नियम से निर्धारित होता है
(A) आपतन कोण = परावर्तन कोण
(B) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
(C) आपतन कोण = विचलन कोण
(D) इनमें कोई नहीं
Answer:- A
17. दंत विशेषज्ञ किस दर्पण का उपयोग मरीजों के दाँतों का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए करता है?
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से सभी
Answer:- B
18. गोलीय दर्पण के परावर्तन पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है
(A) मुख्य फोकस
(B) वक्रता त्रिज्या
(C) प्रधान अक्ष
(D) गोलीय दर्पण का द्वारक
Answer:- B
19. एक उत्तल दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा होगा
(A) वास्तविक और हासित
(B) काल्पनिक और हासित
(C) वास्तविक और आवर्धित
(D) काल्पनिक और आवर्धित
Answer:- B
20. ऐसे पदार्थ जिनसे होकर प्रकाश आसानी से पार कर जाता है. कहे जाते है?
(A) पारदर्शी पदार्थ
(B) अपारदर्शी पदार्थ
(C) पारभासी पदार्थ
(D) बटर पेपर
Answer:- A
21. हमारी आँखें जो देख सकती हैं वे वस्तुएँ होती हैं
(A) दीप्त
(B) प्रदीप्त
(C) दीप्त या प्रदीप्त
(D) इनमें कोई नहीं
Answer:- C
22. यदि किसी बिम्ब का प्रतिबिम्ब का आवर्द्धन ऋणात्मक है तो उस प्रतिविम्व की प्रकृति क्या होगी?
(A) वास्तविक और उल्टा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) आभासी और सीधा
(D) आभासी और उल्टा
Answer:- A
23. किसी दर्पण के सामने आप चाहे जितनी दूरी पर खड़े हों, आपका प्रतिबिब सीधा ही बनता है। संभवतः, दर्पण है
(A) केवल समतल
(B) केवल अवतल
(C) केवल उत्तल
(D) समतल या उत्तल
Answer:- D
24. किसी वस्तु का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब आभासी, सीधा तथा वस्तु से बड़ा पाया गया, तो वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए?
(A) मुख्य फोकस तथा वक्रता-केंद्र के बीच
(B) बक्रता केंद्र पर
(C) वक्रता-केंद्र से परे
(D) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच
Answer:- D
25. निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब मिल सकता है?
(A) उत्तल दर्पण द्वारा
(B) अवतल दर्पण द्वारा
(C) समतल दर्पण द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- B
26. उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है
(A) हमेशा सीधा
(B) हमेशा उलटा
(C) सीधा भी और उलटा भी
(D) इनमें सभी गलत हैं
Answer:- A
27. अवतल दर्पण में आवर्धित काल्पनिक जाता है? प्रतिबिंब बनाने के लिए वस्तु को कहाँ रखा जाता है
(A) फोकस पर
(B) फोकस के अंदर
(C) वक्रता-केंद्र से पर
(D)वक्रता केंद्र और फोकस के बीच
Answer:-B
28. प्रकाश तरंग उदाहरण है
(A) ध्वनि तरंग का
(B) विद्युत-चुंबकीय तरंग का
(C) पराबैंगनी तरंग का
(D) पराश्रव्य तरंग का
Answer:- B
29. निर्वात में प्रकाश की चाल होती है
(A) 3 x 108 m/sec
(B) 3 x 106 cm/sec
(C) 3 x 109 km/sec
(D) 3 x 107 mm/sec
Answer:- A
30. काल्पनिक प्रतिबिंब हमेशा होता है
(A) सीधा होता है
(B) आधा होता है
(D) तिरछा होता है
(C) उलटा होता है
Answer:- A
31. किसी वस्तु का आवर्धित काल्पनिक प्रतिबीम बनता है
(A) अवतल दर्पण से
(B) समतल दर्पण से
(C) उत्तल दर्पण से
(D) सभी दर्पण से
Answer:- A
32. संयुग्मी फोकस संभव है केवल
(A) उत्तल दर्पण में
(B) अवतल दर्पण में
(C) समतल दर्पण में
(D)साधारण काँच में
Answer:- B
33. यदि किसी वस्तु को एक दर्पण के दूर रखने पर उल्टा प्रतिबिंब बने, सामने निकट रखने पर प्रतिबिंब सीधा बने, किन्तु तो वह दर्पण होगा
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) समतल उत्तल दर्पण
Answer:- B
34. यदि किसी वस्तु को एक दर्पण के सम्मुख किसी भी दूरी पर रखने से उस वस्तु का प्रतिबिंब सदैव सीधा और छोटा बनता है तो वह दर्पण होगा
(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- B
35. उत्तल दर्पण से प्रतिबिंब सदैव बनता है
(A) वक्रता केन्द्र तथा फोकस के बीच
(B) वक्रता केन्द्र तथा अनन्तता के बीच
(C) ध्रुव तथा फोकस के बीच
(D) कहीं भी बन सकता है
Answer:- C
36. किसी वस्तु को हम तभी देख पाते हैं जब वह वस्तु प्रकाश को
(A) अवशोषित करे
(B) परावर्तित करे
(C) अपवर्तित करे
(D) परावर्तित या अपवर्तित करे
Answer:- B
37. किस दर्पण में वास्तविक प्रतिबिंब नहीं बन सकता?
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) समतल तथा अवतल दर्पण
(D) सभी दर्पण से
Answer:- A
38. अवतल दर्पण के फोकस से चलती किरणें परावर्तन के बाद
(A) प्रधान अक्ष के समानान्तर हो जाती हैं
(B) प्रधान अक्ष के लंबवत हो जाती हैं
(C) ध्रुव से गुजरती हैं
(D) वक्रता-केन्द्र से गुजरती हैं
Answer:- A
39. क्या समतल दर्पण में बने प्रतिबिंब को पर्दे पर उतार सकते हैं?
(A) हाँ
(B) नहीं
(C) निश्चित तौर पर कहना कठिन है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- B
40. प्रकाश की एक किरण किसी समतल दर्पण पर 60° का कोण बनाते हुए टकराती है तो उसका परावर्तन कोण होगा
(A) 30°
(B) 60°
(C) 45°
(D) 90°
Answer:- A
41. निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फोकस दूरी है जिसको वक्रता त्रिज्या 32 cm है?
(A) +8 cm
(B)-8 cm
(C) +16 cm
(D)-16 cm
Answer:- C
42. एक उत्तल दर्पण की फोकस दूरी 20 सेमी है। इसकी वक्रता त्रिज्या होगी
(A) 10 सेमी
(B) 15 सेमी
(C) 20 सेमी
(D) 40 सेमी
Answer:- D
43. किसी माध्यम के अपवर्तनांक (1) का मान होता है
(A) sini/sinr
(B) sinr/sini
(C) sin i x sin r
(D) sini + sin r
Answer:- A
44. अवतल लेंस में आवर्धन (m) बराबर होता है
(A) v/u
(B) u/v
(C) uv
(D) u + v
Answer:- A
45. एक उत्तल लेंस होता है
(A) सभी जगह समान मोटाई का
(B) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
(C) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- C
46. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer:- B
47. किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बाइफोक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- B
48. किसी बिंब का वास्तविक तथा समान उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखेंगे? आकार का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को
(A) लेंस के मुख्य फोकस पर
(B) फोकस दूरी की दुगुनी दूरी पर
(C) अनंत पर
(D) लेंस के प्रकाशिक केंद्र तथा मुख्य फोकस के बीच
Answer:- B
49. किसी शब्दकोष में दिए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप कौन-सा लेंस पसंद करेंगे ?
(A) 50 cm फोकस दूरी का उत्तल लेंस
(B) 50 cm फोकस दूरी का अवतल लेंस
(C) 5 cm फोकस दूरी का उत्तल लेंस
(D) 5 cm फोकस दूरी का अवतल लेंस
Answer:- C
50. निम्न में कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है?
(A) काँच
(B) मिट्टी
(C) जल
(D) प्लैस्टिक
Answer:- B
51. यदि उत्तल लेंस के सामने वस्तु 2f पर रखी जाए, तब उसका प्रतिबिंब बनेगा
(A) अनन्त पर
(B) 2F पर
(C) F पर
(D) F तथा C के बीच
Answer:- B
52. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है?
(A) उत्तल लेंस का
(B) अवतल लेंस का
(C) उत्तल दर्पण का
(D) अवतल दर्पण का
Answer:- A
53. किस लेंस द्वारा केवल काल्पनिक (आभासी) प्रतिबिंब बनता है?
(A) अवतल लेंस द्वारा
(B) उत्तल लेंस द्वारा
(C) बाइफोकल लेंस द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- A
54. यदि वस्तु उत्तल लेंस के फोकस तथा फोकस दूरी की दूनी दूरी के बीच हो, तो प्रतिबिंब
(A) काल्पनिक, सीधा तथा छोटा बनेगा
(B) काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा बनेगा
(C) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा बनेगा
(D) वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा बनेगा
Answer:- D
55. उत्तल लेंस को लेंस भी कहा जाता है।
(A) अभिसारी
(B) अपसारी
(C) बाइफोकल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- A
56. उत्तल लेंस को … लेंस भी कहा जाता है।
(A) अभिसारी
(B) अपसारी
(C) बाइफोकल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- A
57. लेंस की क्षमता व्यक्त की जाती है
(A) फोकस-दूरी के द्वारा
(B) फोकस-दूरी के दुगुना द्वारा
(C) फोकस दूरी के तिगुना द्वारा
(D) फोकस दूरी के व्युत्क्रम द्वारा
Answer:- D
58. उत्तल लेंस द्वारा आवर्धित काल्पनिक प्रतिबिंब तब बनता है जब वस्तु रहती है
(A) अनंत पर
(B) फोकस पर
(C) फोकस और लेंस के बीच
(D) फोकस दूरी एवं दुगुनी फोकस दूरी के बीच
Answer:- C
59. सघन माध्यम से विरल माध्यम में गमन करने पर आपतन कोण (i≠0) और अपवर्तन कोण (A) i = r
(B) i > r
(C) r > i
(D) r = i = 0
Answer:- C
60. प्रकाश की चाल सबसे अधिक होती है
(A) काँच में
(B) वायु में
(C) शून्य (निर्वात) में
(D) ‘A’ और ‘C’ दोनों में
Answer:- C
61. स्नेल के नियमानुसार होता है
(A) µ = sini/sinr
(B) u = sini + sin r
(C) µ = sin i sin r
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- A
62. आभासी प्रतिबिंब का निर्माण होता है
(A) केवल उत्तल लेंस में
(B) केवल अवतल लेंस में
(C) दोनों लेंसों में
(D) किसी लेंस में नहीं
Answer:- C
63. लेंस की क्षमता P बराबर होता है
(A) f
(B) v
(C) 1/V
(D) 1/F
Answer:- D
64. लेंस की क्षमता का S.I. मात्रक है
(A) मीटर
(B) मीटर/सेकेण्ड
(C) न्यूटन
(D) डाइऑप्टर
Answer:- D
65. पानी के भीतर तैरते मनुष्य को किनारे पर स्थित मिनार की ऊँचाई कैसो लगेगी ?
(A) ज्यादा
(B) कम
(C) जितनी है उतनी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- A
66. शीशे के स्लैब से जब प्रकाश का अपवर्तन होता है तो उसमें
(A) विचलन पैदा होता है
(B) विचलन पैदा नहीं होता है
(C) पार्श्व विस्थापन होता है
(D) विचलन नहीं होता पर पार्श्व विस्थापन होता है
Answer:- D
67. कौन सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- A
68. निम्नलिखित में कौन-सी वस्तु वास्तविक प्रतिबिंब बना सकता है?
(A) काँच की समतल पट्टी
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तल लेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- C
69. प्रकाश की एक किरण जब विरल माध्यम से सघन माध्यम में आती है, तब वह
(A) अभिलंब से दूर मुड़ जाती है
(B) सीधी निकल जाती है
(C) अभिलंब की दिशा में जाती है
(D) अभिलंब की ओर मुड़ जाती है
Answer:- D
70. जब प्रकाश की एक किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है तो अपने पूर्व पथ से विचलित हो जाती है। इसे कहते हैं
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का विक्षेपण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer:- B
71. उत्तल लेस में जब वस्तु फोकस एवं लेंस के मीच रखी जाती है तब प्रतिविव बनता है
(A) काल्पनिक और सीधा
(B) काल्पनिक और उलटा
(C) वास्तविक और उलटा
(D) वास्तविक और सीधा
Answer:- A
72. लेंस का प्रत्येक छोटा भाग
(A) उत्तल दर्पण की तरह है
(B) दर्पण की तरह है
(C) प्रिज्म की तरह है
(D) लेंस की तरह है
Answer:- C
73. उत्तल लेंस के सामने एक बिंब को लेंस के फोकस और प्रकाशीय केन्द्र के बीय रखा जाता है, तो प्रतिबिंब बनता है
(A) काल्पनिक और आवर्धित
(B) वास्तविक और आवर्धित
(C) वास्तविक और छोटा
(D) काल्पनिक और छोटा
Answer:- A
74. दो माध्यमों के सीमा-पृष्ठ पर एक प्रकाश-किरण लम्बवत् आपतित होती है तो अपवर्तन कोण होगा
(A) 0°
(C) 60°
(B) 45°
(D) 90°
Answer:- A
75. यदि आपतन कोण i तथा अपवर्तन कोण r हो तो कोणीय विचलन होगा
(A) i + r
(B) i – r
(C) sini – sin r
(D) i x r
Answer:- B
76. यदि हवा के सापेक्ष काँच का अपवर्तनांक 1.5 हो तो काँच के सापेक्ष हवा का अपवर्तनांक होगा
(A) 1.5
(B) 1.5+1
(C) 1.5-1
(D) 1/1.5
Answer:- B
77. सूर्यास्त के समय क्षितिज के नीचे चले जाने पर भी सूर्य कुछ समय तक दिखाई देता है। इसका कारण है प्रकाश का
(A) अपवर्तन
(B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) वर्ण-विक्षेपण
Answer:- A
78. 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है
(A) 20 सेमी
(B) 30 सेमी
(C) 40 सेमी
(D) 50 सेमी
Answer:- D
79. 1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी
(A) –D
(B) 1D
(C) 2D
(D) 1.5 D
Answer:- B
80. 20 सेमी फोकस दूरी वाले लेंस की क्षमता होगी
(A) + 5 डायोप्टर
(B) – 5 डायोप्टर
(C) + 20 डायोप्टर
(D) – 20 डायोप्टर
Answer:- A
81. एक उत्तल लेंस से 30 cm की दूरी वास्तविक प्रतिबिंब प्राप्त होता है। पर एक लेंस वस्तु रखी गई है। लेस से उतनी ही दूरी पर को फोकस दूरी है
(A) 10cm
(B) 15 cm
(C) 20 cm
(D) 30 cm
Answer:- B
82. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20cm है। लेंस की क्षमता होगी
(A) + 0.5 डाइऑप्टर
(B) +5 डाइऑप्टर
(C) – 0.5 डाइऑप्टर
(D) – 5 डाइऑप्टर
Answer:- B
83. लेंस की क्षमता का S.I. मात्रक है
(A) मीटर
(B) मीटर/सेकेण्ड
(C) न्यूटन
(D) डाइऑप्टर
Answer:- D
84. मरीचिका के निर्माण का मूल कारण होता है
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(D) आंशिक परावर्तन
Answer:- C
Class 10th Physics Chapter 1 Objective Question Answer In Hindi ~ निष्कर्ष
अतः इस आर्टिकल लेख के माध्यम से मैंने आप सभी को Class 10th Physics Chapter 1 Objective Question Answer In Hindi बताया हूं। उम्मीद करते हैं, आपको यह आर्टिकल लेख पसंद आया होगा।
🔻हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े🔻 |
|
WhatsApp Gr. | Telegram Gr. |
Facebook Page | Instagram Page |
Download App | Follow Google |