Bihar Police Constable Result 2025 (Out) – Download CSBC Constable Result, Cut Off & Merit List

Central Selection Board of Constable (CSBC), Bihar ने आज 26 सितंबर 2025 को बहुप्रतीक्षित Bihar Police Constable Result 2025 जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 19,838 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

परीक्षा का आयोजन 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई एवं 03 अगस्त 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। लाखों अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए थे और अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है।

Bihar Police Constable Result 2025

Bihar Police Constable Result 2025 – Highlights

Exam Name Bihar Police Constable Recruitment 2025
Organizing Body Central Selection Board of Constable (CSBC), Bihar
Post Name Constable
Total Vacancies 19,838
Exam Dates 16, 20, 23, 27, 30 July & 03 August 2025
Admit Card Date 09 – 27 July 2025
Result Out Date 26 September 2025
Selection Process Written Test → Physical Test (PST/PET) → Medical
Expected Cut Off 60–80 (Category-wise)

How to Download Bihar Police Constable Result 2025?

सभी अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं:

  • सबसे पहले CSBC की आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर “Bihar Police Constable Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • रिज़ल्ट PDF खुल जाएगा, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे।
  • अपने रोल नंबर को PDF में खोजें।
  • भविष्य के लिए रिज़ल्ट की कॉपी डाउनलोड व सेव कर लें।

Bihar Police Constable Expected Cut Off 2025

परीक्षा विशेषज्ञों के अनुसार इस बार कट ऑफ 60 से 80 अंकों के बीच रहने की संभावना है। नीचे कैटेगरी अनुसार अनुमानित कट ऑफ देखें –

Category Expected Cut Off
General 75–80
OBC 70–75
EWS 68–73
SC 62–67
ST 60–65
Female 58–65

Next Stage After Written Exam

रिज़ल्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को Physical Standard Test (PST) और Physical Efficiency Test (PET) के लिए बुलाया जाएगा। इसमें दौड़, ऊँची कूद, गोला फेंक जैसी गतिविधियाँ शामिल होंगी। PST/PET में सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा और अंत में Final Merit List जारी होगी।

निष्कर्ष (Conclusion)

Bihar Police Constable Result 2025 जारी हो चुका है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिज़ल्ट CSBC की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के बाद अब उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण (PST/PET) की तैयारी करनी चाहिए, क्योंकि यही अंतिम चयन प्रक्रिया में सबसे अहम चरण होगा।

Some Important Links 

Result Check (Link Active) Link 1 || Link 2
Cut-off Check  Click to Check
Bihar Police Physical Exam Routine 2025 Click to Download 
Official Website  Click to Visite 
Join Us WhatsApp Channel

Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2025 – पैसे कमाने के 10 आसान और सच्चे तरीके

Share This:

🔻हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े🔻

WhatsApp Gr.  Telegram Gr.
Facebook Page Instagram Page
Download App YouTube Channel

नेसार सर, BSEB CAREER के संस्थापक हैं। वे 5 साल के अनुभवी और समर्पित ब्लॉगर हैं, जो शिक्षा, नौकरी, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी देने के लिए जाने जाते हैं। इनका उद्देश्य युवाओं को सही जानकारी देकर उनका भविष्य बेहतर बनाना है। @nesarsirofficial

10 thoughts on “Bihar Police Constable Result 2025 (Out) – Download CSBC Constable Result, Cut Off & Merit List”

Leave a Comment