Adhar Card Me Mobile Number Kaise Jode? – घर बैठे 2 मिनट में आधार कार्ड में मोबाईल नंबर जोड़े, जाने कैसे? – Best Info
Adhar Card Me Mobile Number Kaise Jode
नमस्कार दोस्तों मैं हूं परी और आज हम सीखेंग, घर बैठे आधार कार्ड में मोबाईल नंबर कैसे जोड़े? (Adhar Card Me Mobile Number Kaise Jode). या फिर अगर मोबाइल नंबर जुड़ा है आपके आधार कार्ड में तो उसको चेंज करना है तो फिर चेंज कैसे कर सकते हैं? वो भी बस 2 मिनट में।
Adhar Card Me Mobile Number Kaise Jode – अगर आप भी इसको लेकर परेशान हैं और अपने आधार कार्ड से अपना खुद का या किसी का मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं। तो नीचे दिए जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें…..
Adhar Card Me Mobile Number Kaise Jode – Step By Step Full Process
Step 1: सबसे पहले हमको अपने क्रोम ब्राउजर में आ जाना है और वंहा सर्च करना है। (india post payment bank) इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सर्च करते हि आपको बहुत सारे किंक्स दिखाई देंगे, आपको सबसे पहला लिक पर क्लिक करना हैं। धयान रखे पहले डेस्क स्टॉप साइड पर जरूर कर ले। वरना आप फास्ट काम नही कर पाएंगे और एक मिनट की जगह 2 मिनट लग जायेगा।
Step 2: फर्स्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का ऑफिशल वेबसाइट खुलकर आ जायगा । अब यंहा धयान दे –
Step 3: लाल रंग का एक बोर्ड की तरह दिखाई देगा जिसमे बहुत सारे ऑप्सनस होंगे आपको (service request) सर्विस रिकवेस्ट पर क्लिक करना हैं। अब आपको IPPB पर क्लिक करना है आई पी पी बी पर क्लिक करते हि ।
Step 4: आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाता है, अब आपको थोड़ा नीचे की तरफ आना है। अब बहुत सारे ऑप्शंस दिखाई देंगे आपको, यहां कंफ्यूज बिल्कुल नहीं होना है। ध्यान से खोजना है आपको आधार मोबाइल अपडेट (Adhar mobile update) इस पर क्लिक कर देना है। आधार मोबाइल अपडेट पर क्लिक करने के बाद 10 स्केंड रुके फिर आपको नीचे की तरफ आ जाना हैं।
Adhar Card Me Mobile Number Kaise Jode : ऑनलाइन फॉर्म भर कर-
Adhar Card Me Mobile Number Kaise Jode – अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा (पेज) पेज बोले या फॉर्म ” अब इसको धयान पूर्वक भरे। नीचे लगाया गया फोर्म बस उदाहरण के लिए है –
नाम पता यह सब डालने के बाद जो मोबाइल नंबर आप जोड़ना चाहते हैं अपने आधार कार्ड में उस मोबाइल नंबर को भी डालें वहां और निचे की तरफ आये ब्लू कलर को गोला दिखेगा उसको क्लिक करे।
और थोड़ा नीचे आए एक कैप्चा दिखेगा उस कैप्च को भी भर दे। अब आपको एक सबमिट का बटन दिखाई दे रहा होगा उसको क्लिक करे और अपना फॉर्म सब्मिट करे।
Adhar Card Me Mobile Number Kaise Jode – Last Step
फॉर्म आपने सबमिट कर दिया है। अब यंहा से सात दिन के बाद पोस्ट ऑफिस से भेजा एक अजेन्ट आएगा और वही आपका आधार कार्ड देगा जिसमे अपने अपना न्यू नंबर अपडेट किया था। अब आप इसी आधार कार्ड का इस्तेमाल करेंगे कहीं पर भी। पुराना वाला आधार कार्ड का जरूरत नहीं पड़ेगा आपको, उसको आप कहीं पर भी अब ना दे।
अतः घर बैठे आपका काम हो गया आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ी। ऐसे हि स्मार्ट बने और अपना काम खुद करे इससे न केवल आपका पैसा बचता है बल्कि आपका समय भी बचता हैं। साईबर वाले तो बेकर मे इतना परेशान करते हैं।
Some Important Link –
Types | Link |
Adhar Mobile Number Add Link | Click Here |
आशा करती हूं आपको मेरी दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। यंहा रुकने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Thank you so much for reading.
🔻हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े🔻 |
|
WhatsApp Gr. | Telegram Gr. |
Facebook Page | Instagram Page |
Download App | Follow Google |