BRABU PhD Admission Test 2023 & 2024 Exam Date Announced – Check Full Schedule @brabu.ac.in

BRABU PhD Admission Test 2023 & 2024 Exam Date Announced: नमस्कार दोस्तों, Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU) ने Ph.D. Admission Test (PAT) 2023 और 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 14 सितंबर 2025 को होगी। यहां देखें पूरी जानकारी और नोटिस।

BRABU ने Ph.D. Admission Test (PAT) 2023 और 2024 की परीक्षा तिथि जारी कर दी है। परीक्षा 14 सितंबर 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित होगी। Paper 1 सुबह 11:00 बजे से 01:00 बजे तक और Paper 2 दोपहर 01:30 बजे से 03:30 बजे तक होगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट brabu.ac.in देखें।

BRABU PhD Admission Test

BRABU PhD Admission Test 2023 & 2024 Exam Date Announced – Highlights

Particulars Details
University Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU), Muzaffarpur
Exam Name Ph.D. Admission Test (PAT) 2023 & 2024
Exam Date 14 September 2025 (Sunday)
Paper 1 Timing 11:00 AM – 01:00 PM
Paper 2 Timing 01:30 PM – 03:30 PM
Exam Centres Various centres under BRABU
Official Website www.brabu.ac.in

BRABU PhD Admission Test 2025 – Official Notification

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी (BRABU), मुज़फ्फरपुर ने Ph.D. Admission Test (PAT) 2023 और 2024 की तिथि घोषित कर दी है। जारी नोटिस के अनुसार परीक्षा 14 सितंबर 2025 (रविवार) को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर होगी। यह परीक्षा कुल दो पेपर में विभाजित है, जिसमें पहला पेपर सुबह और दूसरा पेपर दोपहर को आयोजित होगा।

BRABU PhD

BRABU PAT 2025 Exam Schedule

BRABU Ph.D. Admission Test को दो भागों में आयोजित किया जाएगा –

  • Paper 1 (General) – 11:00 AM से 01:00 PM तक
  • Paper 2 (Subject Specific) – 01:30 PM से 03:30 PM तक

उम्मीदवारों को परीक्षा समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना होगा।

Important Instructions for Students

  • सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड साथ लेकर आएं।
  • परीक्षा केन्द्र पर समय से पहले रिपोर्ट करें।
  • मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित हैं।
  • परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करना चाहिए।

How to Check BRABU PhD Admission Test Notice 2025?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.brabu.ac.in पर जाएं।
  • “Latest Notice” सेक्शन में जाएं।
  • Ph.D. Admission Test (PAT) 2023 & 2024 Notice लिंक पर क्लिक करें।
  • PDF फाइल डाउनलोड कर परीक्षा की पूरी जानकारी देखें।

BRABU PhD Admission Test 2025 – Key Highlights

  • परीक्षा 14 सितंबर 2025 को होगी।
  • परीक्षा दो शिफ्टों में होगी।
  • सभी विषयों के छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
  • विस्तृत जानकारी और एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

FAQs – BRABU PhD Admission Test (PAT) 2025

Q1. BRABU PhD Admission Test 2025 कब होगा?

Ans. यह परीक्षा 14 सितंबर 2025 (रविवार) को आयोजित होगी।

Q2. परीक्षा कितनी शिफ्टों में होगी?

Ans. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी – Paper 1 सुबह 11:00 से 01:00 बजे और Paper 2 दोपहर 01:30 से 03:30 बजे तक।

Q3. BRABU PhD PAT 2025 Admit Card कब जारी होगा?

Ans. एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट www.brabu.ac.in पर जारी किया जाएगा।

Q4. परीक्षा कहां आयोजित होगी?

Ans. परीक्षा BRABU से संबद्ध विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित होगी।

Q5. BRABU की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?

Ans. BRABU की ऑफिशियल वेबसाइट है – www.brabu.ac.in

निष्कर्ष (Conclusion)

BRABU (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University) ने आखिरकार Ph.D. Admission Test (PAT) 2023 और 2024 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 14 सितंबर 2025 (रविवार) को दो शिफ्टों में आयोजित होगी। जिन छात्रों ने आवेदन किया है, उन्हें अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना चाहिए और समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करके परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना चाहिए। परीक्षा से जुड़ी सभी ताज़ा जानकारी और अपडेट सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट www.brabu.ac.in पर ही उपलब्ध होगी।

👉 साफ है कि इस बार BRABU परीक्षा को तय समय पर कराने के लिए गंभीर है, इसलिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह की देरी से बचते हुए अपनी तैयारी पर ध्यान देना चाहिए।

Some Important Links

Official Website View Now BRABU Official Website
University Updates  Home-Page
BRABU Whatsapp Channel BRABU Exam Calendar 2025 Pdf Download
Share This:

🔻हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े🔻

WhatsApp Gr.  Telegram Gr.
Facebook Page Instagram Page
Download App YouTube Channel

नेसार सर, BSEB CAREER के संस्थापक हैं। वे 5 साल के अनुभवी और समर्पित ब्लॉगर हैं, जो शिक्षा, नौकरी, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी देने के लिए जाने जाते हैं। इनका उद्देश्य युवाओं को सही जानकारी देकर उनका भविष्य बेहतर बनाना है। #NesarSir

Leave a Comment